Viral Video: पंडित जी की बोलती बंद! दुल्हे से पूछा- कितने वचन याद हैं? देखें क्या आया मजेदार जवाब

Published : Feb 18, 2022, 01:15 PM ISTUpdated : Feb 18, 2022, 01:22 PM IST
Viral Video: पंडित जी की बोलती बंद! दुल्हे से पूछा- कितने वचन याद हैं? देखें क्या आया मजेदार जवाब

सार

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो शादी समारोह का है, जिसमें पंडित जी दूल्हे से पूछते हैं कि कितने वचन याद हैं? इस पर दूल्हा मजेदार जवाब देता नजर आया। देखें-

ट्रेंडिंग डेस्क : सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिस पर आए दिन कुछ ना कुछ वायरल (Viral video) होता है। आजकल शादी-ब्याह से जुड़े हुए मजेदार वीडियो इंटरनेट पर काफी ट्रेंड (trend) करते हैं। उन्हीं में से एक वीडियो आजकल सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, जिसमें दूल्हे (groom) का हाजिर जवाब होना लोगों को काफी फनी लग रहा है। जी हां, वायरल हो रहे इस वीडियो में पंडित जी (Pandit Ji) दूल्हे से मंडप के दौरान सात फेरों के सात वचन के बारे में पूछते हैं, जिस पर यह दूल्हा मजेदार जवाब देता नजर आया। आइए आपको भी दिखाते हैं कि किस तरह से इस लड़के ने पंडित जी की बोलती बंद करवा दी...

ये भी पढ़ें- चुनावी शोर के बीच सोशल मीडिया पर छाई ये दुल्हन, दिखा बेहद बोल्ड और बेबाक अंदाज

Ukraine Crisis: रूसी सैनिकों के छक्के छुड़ाने यूक्रेन की दादी ने उठाई AK-47, जानें कैसे हुई कमांडों ट्रेनिंग

वायरल हो रहे इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर wishnwed पर नाम के अकाउंट से शेयर किया है। जिसे कैप्शन दिया है कि 'जब पंडितजी पूछ लें कि कितने वचन आपको याद है?' इस वीडियो को देखकर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं। दरअसल, इस वीडियो में पंडित जी दूल्हे से पूछते हैं कि 'आपको कितने वचन याद है?' जिसके जवाब में दूल्हा कहता है कि 'मुझे सारे मंत्र याद हैं।' इसके बाद पंडित जी फिर सवाल पूछते हैं कि 'सुनाओ तो जरा?' इस पर दूल्हा घड़ी में टाइम देखकर कहता है कि 'मुहूर्त निकल रहा है हमारे घर जाने का'। यह सुनकर पंडितजी की बोलती बंद हो जाती है और आस-पास के लोग जोर-जोर से हंसने लगते हैं। अब दूल्हे का यह हाजिर जवाब सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रहा है और लोग इसे जमकर लाइक कर रहे हैं ।

इस वीडियो को अब तक हजारों लोग लाइक कर चुके हैं। तो वहीं इस पर मजेदार कमेंट भी किए जा रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि 'दूल्हे का अंदाज काफी मजाकिया है', तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि 'इसे देखने के बाद मेरी हंसी नहीं रुक रही'। वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा कि 'दूल्हे को शादी की बड़ी जल्दी है।'

ये भी पढे़ं- अजब-गजब: कश्मीर में हुई अनोखी घटना, पहाड़ से निकली नदी बीच रास्ते में हुई गायब, खोजने के लिए सरकार ने बनाई टीम

60 वर्षीय मजदूर को फोटोग्राफर ने बनाया मॉडल, तस्वीरों में देखें जीरो से हीरो बनने तक का सफर....

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

ऐसी वफादारी देखी हैं कहीं? मालिक के शव के पीछे 4 किमी. दौड़ा कुत्ता-वजह जान गैरों के भी छलके आंसू
नाक से गटक ली बीयर! इस बंदे ने जो किया वो आप जिंदगी में भूलकर भी ना करना-WATCH