- Home
- Viral
- 60 वर्षीय मजदूर को फोटोग्राफर ने बनाया मॉडल, तस्वीरों में देखें जीरो से हीरो बनने तक का सफर....
60 वर्षीय मजदूर को फोटोग्राफर ने बनाया मॉडल, तस्वीरों में देखें जीरो से हीरो बनने तक का सफर....
- FB
- TW
- Linkdin
मम्मिक्का मजदूरी करने अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करते थे। उनको अक्सर लोगों ने लूंगी और शर्ट में देखा है, लेकिन अब वह प्रोफेशनल म़ॉडल बन गए हैं, जिसके बाद से उनके वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं।
इस कमाल के पीछे फोटोग्राफर शारिक वायलिल का हाथ है, दरअसल शारिक ने उन्हें मजदूरी करता देखा था तो उन्हें लगा कि यह व्यक्ति मॉडलिंग कर सकता है, जिसके बाद उन्होंने इस व्यक्ति से मॉडलिंग करवाई, पहले तो उन्होंने मजदूर का मेकओवर करवाया
जिसके बाद उनकी फोटो और वीडियो को क्लिक किया और सोशल मीडिया पर शेयर किया है। फोटो वीडियो पोस्ट करने के बाद से ही इंटरनेट पर छा गया है।
शारिक वायलिल ने इससे पहले भी अपने सोशल मीडिया पेज पर मम्मिका की एक तस्वीर शेयर की थी, जो अभिनेता विनायकन से काफी मिलती जुलती थी, इसलिए खूब वायरल हुई थी।
फोटोग्राफर शारिक मम्मिका को फाइनल करने के बाद मेकअप आर्टिस्ट मजनस ने बात किया और आर्टिस्ट मजनस आशिक फुआद और शबीब वायलिल की सहयता से उनका मेकअप किया.
मम्मिक्का को उनके यूनीक लुक (Look) के लिए सोशल मीडिया पर जमकर तारीफें मिल रही है। मम्मिक्का ने एक लोकल फर्म के प्रमोशन के लिए फोटोशूट किया, जिसमें उन्होंने एक सूट पहना और हाथ में आईपैड लिए हुए शानदार लुक दिया।
मम्मिक्का इस सफलता से खुश हैं और उनका कहना है कि अगर उन्हें नियमित नौकरी के साथ-साथ प्रस्ताव मिले तो वह मॉडलिंग जारी रखेंगे।