दरअसल, ये कमाल है AI आई तकनीक यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का। इंस्टाग्राम पर इन तस्वीरों को AI आर्टिस्ट sahixd के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसमें कल्पना की गई है कि विराट अलग-अलग रूपों में कैसे नजर आएंगे। अपने एग्रेशन के साथ विराट एक राजा के रूप में भी गजब ढा रहे हैं।