जब रेस्टोरेंट में खाना खाती दिखी चीड़िया, महिला के उड़े होश ! देखें Video

Published : Jul 26, 2023, 04:20 PM ISTUpdated : Jul 26, 2023, 05:01 PM IST
birds ate pasta

सार

आपने पक्षियों और इंसानों की दोस्ती के कई वीडियो देखे होंगे लेकिन क्या आपने चिड़िया को पास्ता खाते देखा है? इस वक्त सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसे देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे। 

वायरल डेस्क। सोशल मीडिया पर अक्सर पक्षियों को खाना-खिलाते या उनके खाना खाने के तरीकों के कई वीडियो वायरल होते रहते हैं लेकिन क्या कभी आपने किसी पक्षी को रेस्टोरेंट के अंदर खाना चुराते देखा है? अगर नहीं देखा है तो अब लीजिए। जहां एक पक्षी रेस्टोरेंट में खाने आई महिला की प्लेट से खाना चुरा कर खा रहा है। चीड़िया की ये हरकत देखकर महिला भी हैरान हो गई। इस वीडियो अभी तक 41 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।

पास्ता खाते कैमरे में कैद हुई चीड़िया 

वायरल हो रहे वीडियो में आप भी देख सकते हैं कि एक रेस्टोरेंट के अंदर महिला प्लेट में पास्ता लिए बैठी है। इस दौरान साइड में एक चीड़िया बैठा हुई दिखाई देती है और चुपके से पास्ता चुगने लगती है। चीड़िया इस तरह पास्ता खा रही है जैसे उसे किसी का डर ही नहीं। चीड़िया महिला को देखती है और फिर पास्ता खाने लगती है। पेट भरने पर चीड़िया उड़ जाती है लेकिन महिला हैरान रह जाती है। वायरल वीडियो ट्विटर पर @Bornakang नामक यूजर द्वारा शेयर किया गया है।

 

 

यूजर्स भी हुए हैरान

सबसे पहले ये वीडियो टिकटॉक पर शेयर किया था। बाद में इसे अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मस पर अपलोड किया गया है। वीडियो पोस्ट करते वक्त कैप्शन में लिखा गया-भगवान का शुक्र है कि वीडियो कैमरे में कैद हो गया। नहीं तो कोई इस पर विश्वास नहीं करता। वहीं यूजर्स का कहना है वाकई ये एक शानदार पल है। जहां चिड़िया बिना डरे पास्ता चुग रही है। फिलहाल आपका इस वीडियो के बारे में क्या कहना है।

ये भी पढ़ें- यहां सुंदर दिखने के लिए चेहरे पर लगाई जाती है चीड़िया की पॉटी 

 

PREV

Recommended Stories

मुझे Sugar Daddy चाहिए, वायरल वीडियो में देखें Gen-Z की डिमांड पर मां का रिएक्शन
रात का वक्त-सिर्फ 2 मिनट रुकी ट्रेन और बेटी को मिला एक सरप्राइज-Watch Video