शादी की तैयारी छोड़ अपने पालतू जानवर को खाना खिलाने में जुटी यह दुल्हन, वायरल हुआ इमोशनल वीडियो

Published : Dec 08, 2022, 12:56 PM ISTUpdated : Dec 08, 2022, 01:02 PM IST
शादी की तैयारी छोड़ अपने पालतू जानवर को खाना खिलाने में जुटी यह दुल्हन, वायरल हुआ इमोशनल वीडियो

सार

हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें एक दुल्हन अपनी शादी के लिए तैयार होने से पहले अपने पालतू कुत्ते को खाना खिलाती नजर आ रही है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल है। इस बारे में बात करने से पहले डालें इस वीडियो पर एक नजर...

ट्रेंडिंग न्यूज. Viral video of a Bride feeding her pet dog: जानवरों और इंसानों का एक अलग ही रिश्ता होता है पर जब बात हो पालतू कुत्ते की तो कहा जाता है कि वे इंसानों की दुनिया को और बेहतर बनाते हैं। कई लोगों के लिए उनके पालतू कुत्ते से उनका रिश्ता हर रिश्ते से बड़ा होता है। इस खबर में हम भी एक ऐसे ही रिश्ते के बारे में बात करेंगे। दरअसल, हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें एक दुल्हन अपनी शादी के लिए तैयार होने से पहले अपने पालतू कुत्ते को खाना खिलाती नजर आ रही है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल है। इस बारे में बात करने से पहले डालें इस वीडियो पर एक नजर...


वीडियो देख भावुक हुए यूजर्स 
जिन लोगों के घरों में पालतू जानवरों हैं वो यह जानते हैं कि अपने पालतू जानवर का ख्याल कैसे रखना है। चाहे घर से बाहर जाना हो या फिर घर में ही कोई फंक्शन हो पर ये अपने पालतू जानवर का ख्याल रखने में कभी कोई कसर नहीं छोड़ते। इस वीडियो में कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है जहां एक दुल्हन अपनी ही शादी के लिए तैयार होने से पहले अपने पालतू कुत्ते को प्यार से खाना खिलाते हुए नजर आ रही है। इस वीडियो को देख कई यूजर्स भावुक भी हुए हैं।

क्यूट रिलेशनशिप देख यूजर्स ने लुटाया प्यार
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक दुल्हन ने अपनी शादी वाले दिन ब्रेक लेकर अपने पालतू कुत्ते को बिरयानी खिलाते हुए नजर आ रही है। दुल्हन और पालतू जानवर के बीच का यह प्यारा सा वीडियो इंटरनेट यूजर्स का दिल जीत रहा है। वीडियो को मेकअप आर्टिस्ट सिमर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है। वहीं वीडियो में जो दुल्हन नजर आ रही है उसका नाम दिव्या बताया जा रहा है।

'पालतू जानवर हमेशा खास होते हैं'
इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन दिया गया है, 'पालतू जानवर हमेशा खास होते हैं और हर कोई इनके साथ प्यारा सा बॉन्ड शेयर करता है। मेरी खूबसूरत दुल्हन दिव्या ने तैयार होने के बीच में ब्रेक लिया क्योंकि उसकी बूजो (Buzo) भूखी थी और उसके हाथों से खाना चाहती थी।' वहीं इस वीडियो के ऊपर टेक्स्ट में लिखा गया है, 'जब दुल्हन अपनी प्रॉयरिटी सेट करती है।' 

एक लाख से ज्यादा लोगों ने देखा
यह वायरल वीडियो एक लाख से ज्यादा बार देखा गया है। इस वीडियो पर लोगों ने लाइक करके ढेर सारा प्यार दिया और अब तक करीबन 6000 लोगों ने इसे लाइक भी किया है। लोगों को यह वीडियो का काफी पसंद आया, खासकर उन लोगों को जिनके घर में पालतू कुत्ते पले हुए हैं। हालांकि, यूजर इस वीडियो पर कमेंट नहीं कर पाए क्योंकि कमेंट्स ऑफ थे।'

और पढ़ें...

अडानी और बेजोस नहीं, इस शख्स ने कुछ पलों के लिए छीना एलन मस्क से सबसे अमीर होने का ताज

Best Smartphones in 2022: जहां iQOO 10 Pro लेकर आया फास्ट चार्जिंग, वहीं Nothing ने दी बिल्ट इन LED लाइट्स

फोर्ब्स की लिस्ट में 3 भारतीय: पूरे एशिया में नहीं अडानी से बड़ा कोई दानवीर, 60 हजार करोड़ कर चुके हैं दान

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

यूरोप में भी दी जाती हैं गंदी गलियां, इंडियन व्लॉगर ने शेयर किया वीडियो
'रौब के लिए दिए हैं 20 लाख' रॉन्ग साइड ड्राइविंग की तारीफ करता थार मालिक-वीडियो वायरल