30 साल पहले पानी में अदृश्य हो गई थी 120 साल पुरानी ये मस्जिद, अब 'जादुई' तरीके से बाहर निकली

इस साल बिहार में मानसूनी बारिश की कमी से फुलवरिया डैम रिजरवायर सूख गया है। 30 साल में ऐसा पहली बार हुआ है, जब इसके अंदर डूबी 120 साल पुरानी मस्जिद बाहर निकल आई है। इससे पहले गर्मियों में अकसर इसका गुंबद पानी से झांकता दिखता था। उसे देखकर लोग उत्सुकत रहते थे कि आखिर नीचे क्या है?

नवादा. यह तस्वीर बिहार के नवादा जिले में स्थित फुलवरिया बांध जलाशय(Phulwaria Dam reservoir) की है। ऐसा 30 साल बाद हुआ है, जब यह काफी हद तक सूख गया है। रिजवायर में पानी की कमी होने से मुद्दतों से पानी में डुबी एक पुरानी मस्जिद बाहर निकलने से लोगों में उसे देखने जिज्ञासा बनी हुई है। नवादा जिले के रजौली ब्लॉक के चिरैला गांव में यह जलमग्न मस्जिद फुलवरिया बांध जलाशय के दक्षिणी छोर में पानी के सूखने के बाद जैसे जादुई-सी प्रकट हुई है। पुराने समय के लोग मस्जिद का नाम नूरी मस्जिद बताते हैं, जो 1985 में फुलवरिया बांध के निर्माण के बाद डूब गई थी। अब इस मस्जिद की चर्चा मीडिया और सोशल मीडिया दोनों जगह पर है।

120 साल पुरानी है ये मस्जिद
इस मस्जिद को नई पीढ़ी के लोग जानते तक नहीं है। पुराने लोग भी लगभग भूल चुके थे। इससे पहले जब भी रिजरवायर का वाटर लेवल कम होता था, तो मस्जिद के गुम्बद का एक हिस्सा ही नजर आता था। जिन्हें इसके बारे में पता नहीं था, वे उसे देखकर हैरान होते थे। अब लोग मस्जिद को देखने पहुंच रहे हैं। मस्जिद तक आसानी से पहुंचा जा रहा है। मस्जिद की जमीन से ऊपरी गुम्बद तक की ऊंचाई करीब 30 फीट है।

Latest Videos

यह है इसके पीछे की दिलचस्प कहानी
1979 में डैम का निर्माण शुरू होने से पहले तक मस्जिद अस्तित्व में थी। जब सरकार ने इस क्षेत्र को अपने अधिग्रहण में लिया, तो बांध बनाने के लिए गांव आदि खाली करवाए गए। यहां रहने वाले लोगों को नवादा जिले के रजौली ब्लॉक के हरदिया गांव में शिफ्ट कर दिया गया। बुजुर्ग लोग बताते हैं कि यह मस्जिद 20वीं सदी की शुरुआत में किसी समय बनाई गई थी। कुछ लो इसे 120 साल पुरानी होना बताते हैं। मस्जिद के गुम्बद की स्थापत्य कला(architecture) को देखने के बाद कहा जाता है कि यह मुगलों के समय में निर्मित गुम्बदों पर आधारित है।

चूंकि इस बार बिहार में मानसूनी बारिश कम हुई है, इसलिए जलाशय सूख गया है। लेकिन जब भी बारिश होगी, ये फिर से डूब जाएगी।

मस्जिद की डिजाइन और स्ट्रक्चर इतना मजबूत है कि लोग यह देखकर हैरान हैं कि सालों तक पानी में रहने के बाद भी मस्जिद पूरी तरह से ठीक है। उसकी संरचना को कोई नुकसान नहीं हुआ है। बस अंदर कीचड़ भर गया है।

यह भी पढ़ें
गणपति बप्पा मोरया-अगले बरस तू जल्दी आ: 2 साल बाद फिर धूमधाम से मूर्तियों का विसर्जन, यूपी-हरियाणा में 15 डूबे
एलिजाबेथ द्वितीय ब्रिटिश इतिहास में सबसे लंबे समय तक राज करने वाली महारानी थीं, देखिए 15 तस्वीरों में कहानी
1960 में ही बन गया था क्वीन एलिजाबेथ-II की मौत के बाद का सीक्रेट प्लान, कब-क्या होगा, लिख ली गई थी स्क्रिप्ट

 

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
SDM थप्पड़ कांड और बवाल, फरार नरेश मीणा आ गए सामने, जानें क्या कहा । Naresh Meena । Deoli Uniara
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी