लोग अकसर google पर सर्च करते मिल जाएंगे कि यूट्यूब के जरिये पैसा कैसा कमाएं? आपको मिलवाते हैं बिहार के एक ऐसे ही युवा से; जो कभी कुछ हजार की नौकरी के लिए परेशान था, लेकिन आज लखपति है। आज इसे सक्सेस यूट्यूबर के तौर पर जाना जाता है। ये हैं बिहार के हर्ष राजपूत।
ओरंगाबाद(Aurangabad). लोग अकसर google पर सर्च करते मिल जाएंगे कि यूट्यूब के जरिये पैसा कैसा कमाएं? आपको मिलवाते हैं बिहार के एक ऐसे ही युवा से; जो कभी कुछ हजार की नौकरी के लिए परेशान था, लेकिन आज लखपति है। आज इसे सक्सेस यूट्यूबर के तौर पर जाना जाता है। ये हैं बिहार के हर्ष राजपूत(YouTuber Harsh Rajput of Bihar)।
इंटरनेट का अगर सदुपयोग किया जाए, तो यह आपकी कमाई का जरिया भी बन सकता है। हर्ष राजपूत इसके उदाहरण हैं। बिजनेस टुडे ने हर्ष की एक रिपोर्ट पब्लिश की है। हर्ष राजपूत यू-ट्यूब पर तरह-तरह के मुद्दों की रिपोर्टिंग करके कॉमेडी वीडियो बनाते हैं, जिन्हें लोग काफी पसंद कर रहे हैं। हर्ष के यूट्यूब चैनल पर 33 लाख के करीब सब्सक्राइबर हैं। हाल में हर्ष ने अपनी यूट्यूब की कमाई से 50 लाख रुपये की ऑडी कार खरीदी है। यह इस बात का सबूत है कि यूट्यूब के जरिये अच्छी-खासी कमाई की जा सकती है।
हर्ष के सबसे लोकप्रिय वीडियो, 10 मिनट की कॉमेडी को 20 मिलियन बार देखा जा चुका है। उनके कुछ स्क्रिप्टेड वीडियो में ऐसा अभिनय होता है कि लोगों को घटना रियल लगने लगती है। उनके वीडियो खूब वायरल होते हैं।
हर्ष राजपूत ने आजतक को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि वो बिहार के औरंगाबाद के जसोइया गांव के रहने वाले हैं। वे दावा करते हैं कि उन्होंने यूट्यूब एडसेंस से प्रति माह 8 लाख रुपये तक की कमाई की है। हर्ष को YouTube की नियमित आय के अलावा ब्रांड प्रचार से भी लाभ होता है। हर्ष ने जून 2022 से अक्टूबर 2022 तक एडसेंस से प्रति माह औसतन 4.5 लाख रुपये कमाए।
हर्ष बताते हैं कि उनके पापा बिहार पुलिस में होमगार्ड और पुलिस अधिकारियों के ड्राइवर थे। हालांकि हर्ष को थियेटर का शौक रहा है। मुंबई जाने से पहले उन्होंने दिल्ली में थिएटर किया। लेकिन वर्ष, 2020 में कोरोना के चलते लगे लॉकडाउन से उन्हें घर लौटना पड़ा। इसी दौरान उन्होंने अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया। हर्ष अपने वीडियो में रिपोर्टर की भूमिका निभाते हैं। वे समसामयिक घटनाओं पर आधारित कॉमेडी करते हैं।
हर्ष बताते हैं कि पैसों की तंगी से उनका घर नीलाम होने वाला था। परिवार पर काफी कर्ज था। लेकिन YouTube की कमाई ने सब परेशानियां दूर कर दीं।
यह भी पढ़ें
Young Professionals Scheme: UK-भारत 18-30 साल की उम्र के प्रोफेशनल्स एक-दूसरे के यहां 2 साल रहकर काम कर सकेंगे
हिंसाग्रस्त सूडान में इंडियन आर्मी की 'लेडी बटालियन' ने गाड़ा झंडा, @UN मेडल देकर देश ने किया सैल्यूट