इस एक्सपेरिमेंट में नजर आता है कि कैसे टेबल पर एक नकली हाथ रखकर उसपर हथौड़ा मारा जाता है और डर की वजह से दूसरी टेबल पर रखा उस शख्स का असली हाथ रिएक्शन देता है।
वायरल डेस्क. हमारा दिमाग हमारी भावनओं से लेकर इंद्रियों (senses) को नियंत्रित करता है। हम अपने दिमाग से मिलने वाले सिगनल के इतने आदि हो जाते हैं कि कई बार हमारे सेंस भी धोखा खा जाते हैं। सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें आप देखेंगे खतरा महसूस होने पर दिमाग और सेंस का अजीबोगरीब कनेक्शन। इस एक्सपेरिमेंट में नजर आता है कि कैसे टेबल पर एक नकली हाथ रखकर उसपर हथौड़ा मारा जाता है और डर की वजह से दूसरी टेबल पर रखा उस शख्स का असली हाथ रिएक्शन देता है।
ऐसे ही रोचक आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें…