कई देशों में जारी हैं क्रूर प्रथा, मुखिया की मौत पर महिलाओं की काट देते हैं अंगुलियां, हड्डी का सूप पीना जरूरी

गुलामी और दास प्रथा (Slave Trade), अजीबो-गरीब परंपराओं (Weird Culture and Tradition) पर कहने को तो सरकारों ने रोक लगा रखा है, मगर कई देशों में यह आज भी जारी है। हालांकि, यह क्रूर, अमानवीय और दर्दनाक परंपराएं चोरी-छिपे ही सही मगर अब भी कायम हैं और खासकर आदिवासी इसका पूरा शिद्दत से पालन करते आ रहे हैं। 
 

नई दिल्ली। आज गुलामी और दास कुप्रथा का अंतरराष्ट्रीय स्मरण दिवस  (International Day of Remembrance of Victims of Slavery and Transatlantic Slave Trade 2022) है। हालांकि, यह दिन खासकर अफ्रिकियों के साथ करीब चार सौ साल तक जारी रही गुलामी प्रथा (Slave Trade) के दौरान बरती गई क्रूरता की याद में 2008 से मनाई जा रही है, मगर आज भी तमाम देशों में ऐसी कुप्रथाएं हैं, जो उनके मानवाधिकारों का हनन करती हैं। 

दुनियाभर में तमाम देशों में लोग विभिन्न जातियों और समुदायों में रहते हैं। प्रत्येक जाति की कुछ अलग विशेषता, परंपरा और प्रथा होती है। यही चीज उन्हें अन्य जातियों से अलग करती है। कुछ परंपराएं और प्रथा अच्छी होती हैं, उनकी बेहतरी के लिए होती हैं तो कुछ ऐसी भी हैं, जिन्हें जानने के बाद आपकी आत्मा कांप उठेगी। आइए जानते हैं ऐसी ही कुछ अमानवीय और दर्दनाक प्रथाओं के बारे में जो आज भी बदस्तूर जारी हैं। 

Latest Videos

यह भी पढ़ें: नहीं मिला शिकार, तो अपनी ही शेरनी को खाने के लिए दौड़ा शेर, वायरल वीडियो में देखें फिर आगे क्या हुआ 

मुखिया की मौत पर महिलाओं की अंगुली काट लेते हैं 
इंडोनेशिया का एक द्वीप है पापुआ गिनी। यहां एक प्रजाति रहती है, जिसका नाम हे दानी। इस समुदाय के लोगों को अजीबो-गरीब परंपरा का पालन करना पड़ता है। यह प्रथा बेहद अमानवीय और दर्दनाक है। इसके तहत, परिवार के मुखिया की मौत होने पर उस घर की सभी महिलाओं की अंगुलियां काट ली जाती है। इसके पीछे उनका मानना है कि इससे मृतक की आत्मा को शांति मिलेगी। अंगुलियां काटने के लिए महिला के हाथ को रस्सी से बांधा जाता है और अंगुली को कुल्हाड़ी से काट दिया जाता है। हालांकि, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आलोचना और विरोध होने के बाद वहां की सरकार इस पर रोक लगा चुकी है, मगर कुछ लोग चोरी-छिपे इसे जारी रखे हुए हैं। 

यह भी पढ़ें: Viral Video: जापान में रेस्त्रां ने नूडल्स के साथ किया अनोखा प्रयोग, आइस्क्रीम टॉपिंग के साथ पेश किया व्यंजन 

मृत रिश्तेदार की हड्डी का सूप पीना जरूरी 
यही नहीं, ब्राजिल और वेनेजुएला के सीमा क्षेत्र में रहने वाले आदिवासी समुदाय आज भी आदिमानवों सा जीवन जी रहे हैं। ये लोग अब भी पारंपरिक रीति-रिवाजों का पालन कर रहे हैं। किसी परिजन या रिश्तेदार की मौत होने पर जलाकर अंतिम संस्कार किया जाता है। शरीर राख में बदलने के बाद बची हुई हड्डियों और राख को एकत्रित कर खाया जाता है। हड्डी का सूप बनाते हैं और उसे पीते हैं। यह सूप केले के साथ मिलाकर पीना पड़ता है। ऐसा करने के पीछे इनका तर्क है कि इससे वे मृतक के प्रति अपना जुड़ाव और प्रेम प्रदर्शित करते हैं। 

यह भी पढ़ें:  नासा अब तक खोज चुका है एलियंस की 5000 अलग-अलग दुनिया, आकाश गंगा के बाहर है इनकी मौजूदगी  

यह भी पढ़ें: वर्ल्ड एयर क्वॉलिटी रिपोर्ट: दुनिया के 100 प्रदूषित शहरों में भारत के 63 शहर, दिल्ली सबसे प्रदूषित राजधानी 

Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi