चैलेंज: इस स्टेशन का नाम एक बार में बोलकर दिखाइए.. अब तक नहीं कर सका कोई

Published : Jul 08, 2022, 08:01 PM IST
चैलेंज: इस स्टेशन का नाम एक बार में बोलकर दिखाइए.. अब तक नहीं कर सका कोई

सार

न्यूजीलैंड के उत्तरी आयरलैंड में एक स्टेशन है, जिसका नाम बोल पाना संभव नहीं। यह कुल 85 अक्षर का है और इसका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है। हालांकि, स्थानीय भाषा में लोग इसे टॉमेटा या टॉमेटा हिल पुकारते हैं। 

उत्तरी आयरलैंड। किसी भी देश या शहर की पहचान उसके नाम से होती है। ट्रेन से हम जाते हैं, तो रेलवे स्टेशन के नाम होते हैं। देश ही नहीं, दुनियाभर में ऐसे कई रेलवे स्टेशन हैं, जिनके अजब-गजब नाम हैं। इनमें भारत के भी तमाम स्टेशन है, जिनके नाम पढ़कर आप हंसी नहीं रोक पाएंगे। मन में यह सवाल भी खड़ा होगा कि आखिर इस स्टेशन का नाम ऐसा क्यों पड़ा और ये किसने रखा। 

बहरहाल, आज हम आपको एक ऐसे स्टेशन के बारे में बता रहे हैं, जिसका नाम दो, तीन या चार अक्षर का नहीं बल्कि, 85 अक्षर का है। इस स्टेशन का नाम लेना आसान काम नहीं बल्कि, बड़ी चुनौती है। उसका नाम ऐसा है कि इसे आज तक कोई भी बोल नहीं पाया। ऐसे में यह समझना मुश्किल नहीं कि यहां रहने वाले इस जगह के बारे में किसी को कैसे बताते होंगे। 

हिल स्टेशन है ये, इतना बड़ा नाम क्यों रखा नहीं समझ पा रहे लोग  
यही नहीं, अगर हम या आप या कोई भी इस जगह पर जाना भी चाहे तो इसका नाम नहीं ले सकते। ऐसे में इस जगह का नाम रखने के पीछे क्या लॉजिक रहा होगा और अब तक यह क्यों ऐसा है यह समझ से परे है। न्यूजीलैंड के उत्तरी आयरलैंड में स्थित इस स्टेशन का नाम है- TAUMATAWHAKATANGIHANGAKOAUAUOTAMATEATURIPUKAKAPIKI-MAUNGAHORONUKUPOKAIWHENUAKITNATAHU.

स्थानीय भाषा में लोग कहते हैं टॉमेटा या फिर टॉमेटा हिल 
अब इसे देखने के बाद आप यह तो समझ ही गए होंगे कि इसे बोलना कितना मुश्किल काम है। शायद ही इसका कोई उच्चारण कर पाए। मगर आपको यह जानकर हैरानी होगी कि इस स्टेशन का नाम गिनीज बुक ऑफ द वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है। इससे भी चौंकाने वाली बात यह कि इस स्टेशन का जो नाम है, उसका महत्वपूर्ण अर्थ है। यह एक वीर योद्धा के नाम पर है। अब बात ये कि यह नाम स्थानीय लोग कैसे लेते है। दरअसल, स्थानीय लोग इस जगह को टॉमेटा या टॉमेटा हिल के नाम से पुकारते हैं। 

हटके में खबरें और भी हैं..

नौकरी हासिल करने के लिए युवक ने आजमाया अजीबो-गरीब तरीका, Zomato ने कहा- यह अच्छी बात नहीं

दिल्ली के युवक ने पैंगोंग झील पर कुछ इस अंदाज में खिंचवाई फोटो..यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शन

महिला ने बच्चे को दिया जन्म, लंबाई और वजन जानकर हर कोई है दंग  

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

यूरोप में भी दी जाती हैं गंदी गलियां, इंडियन व्लॉगर ने शेयर किया वीडियो
'रौब के लिए दिए हैं 20 लाख' रॉन्ग साइड ड्राइविंग की तारीफ करता थार मालिक-वीडियो वायरल