Weird Video: उड़ते हेलीकॉप्टर पर युवक ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, देखें वीडियो

Published : Feb 26, 2022, 08:34 PM IST
Weird Video: उड़ते हेलीकॉप्टर पर युवक ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, देखें वीडियो

सार

सोशल मीडिया में वायरल वीडियो के अनुसार, इसका नाम रोमन सहराड्यान (Roman Sahradyan) बताया जा रहा है और वह आर्मेनिया (Armenia) का रहने वाला है। 

ट्रेंडिंग डेस्क. सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में एक युवक उड़ते हेलीकॉप्टर पर पुल-अप्स करते हुए दिखाई दे रहा है। वैसे लोग खुद को फिट रखने के लिए जिम जाते हैं लेकिन इस आदमी ने जिम जाने की जगह उड़ते हुए हेलीकॉप्टर पर ही पुल-अप्स करने लगा। ये वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में लोग तरह-तरह के कमेंट भी कर रहे हैं।  ये वीडियो अपने ाप में अजीबोगरीब (Weird) है। 

दरअसल, शख्स ने उड़ते हेलीकॉप्टर पर पुल-अप्स करने का अनोखा कारनामा कर दिखाया है। सोशल मीडिया में वायरल वीडियो के अनुसार, इसका नाम रोमन सहराड्यान (Roman Sahradyan) बताया जा रहा है और वह आर्मेनिया (Armenia) का रहने वाला है। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें शख्स को उड़ते हेलीकॉप्टर पर पुल-अप्स करते दिखाया गया है।

 

वीडियो में आप देख सकते हैं कि हेलीकॉप्टर जमीन से उड़कर हवा में चला जाता है और शख्स उसे पकड़ कर लटक जाता है और पुल-अप्स करने लगता है। वह एक के बाद एक कई पुल-अप्स करता है और ऐसा करके वह एक अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड बना देता है। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के मुताबिक, शख्स कुल 23 पुल-अप्स करता है और एक मिनट में हेलीकॉप्टर से सबसे ज्यादा पुल अप्स करने का रिकॉर्ड बनाया।

इस वीडियो को अब तक 10 लाख से भी अधिक व्यूज मिल चुके हैं, जबकि 98 हजार से अधिक लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है। वहीं, लोगों ने वीडियो देख कर तरह-तरह की कमेंट भी किए हैं। एक यूजर्स ने कहा- मैं इसे हरा सकता हूं।

इसे भी पढ़ें- Russia Ukraine war: प्लीज मेरे बेटे की हेल्प करें, कोविड में पति को खो चुकी हूं, वहां -5 डिग्री टेम्परेचर है
Russia Ukraine war: रूस के हमलों से यूक्रेन में मची तबाही, खून से लथपथ हुए लोग, जान बचाने को छोड़ रहे घर

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

ऐसी वफादारी देखी हैं कहीं? मालिक के शव के पीछे 4 किमी. दौड़ा कुत्ता-वजह जान गैरों के भी छलके आंसू
नाक से गटक ली बीयर! इस बंदे ने जो किया वो आप जिंदगी में भूलकर भी ना करना-WATCH