ममता बनर्जी ने पर्यटकों को हाथ से बनाकर खिलाई यह डिश, भारत में बच्चे और महिलाएं होती हैं इसकी दीवानी

Published : Jul 13, 2022, 01:58 PM ISTUpdated : Jul 13, 2022, 02:14 PM IST
ममता बनर्जी ने पर्यटकों को हाथ से बनाकर खिलाई यह डिश, भारत में बच्चे और महिलाएं होती हैं इसकी दीवानी

सार

सोशल मीडिया पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की फोटो और वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें वह दार्जिलिंग में सड़क किनारे एक स्टॉल पर फुचका यानी पानी पुरी, जिसे गोलगप्पा भी कहते हैं, स्थानीय लोगों और पर्यटकों को बनाकर खिलाती दिख रही हैं। 

दार्जिलिंग। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की एक फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। इसमें वह अपने हाथ से फुचका, जिसे गोलगप्पा या पानी पुरी भी कहते हैं, बनाकर पर्यटकों को खिलाती नजर आ रही हैं। यह स्टॉल दार्जिलिंग के मॉल रोड पर सड़क किनारे लगा था। मामला मंगलवार, 12 जुलाई का है। हालांकि, वह बुधवार 13, जुलाई को भी शहर के दौरे पर निकलीं और कुछ दुकानों पर रूककर लोगों से बात कीं। इस दौरान उनकी एक फोटो सब्जी के दुकान पर रूककर बात करते हुए भी सामने आई है। 

तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अक्सर जनता के बीच पहुंच जाती हैं और उनसे घुलमिल जाती हैं। ऐसा ही एक मामला तब पेश आया, जब वे बीते मंगलवार को दार्जिलिंग में थीं। यहां सड़क किनारे गोलगप्पे का स्टॉल पर गईं, वहां रिबन काटा और फुचका बनाकर लोगों को खिलाने लगीं। पार्टी ने इसका वीडियो अपने फेसबुक पेज पर भी पोस्ट किया है। 

दरअसल, इस मामले से एक दिन पहले ही यानी 11 जुलाई, सोमवार को ममता बनर्जी तीन के दौरे पर दार्जिलिंग पहुंची थीं। यहां वे गोरखालैंड क्षेत्रीय प्रशासन यानी गोरखालैंड टेरिटोरियल एडमिनिस्ट्रेशन में चुने गए पार्टी सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंची थीं। मंगलवार को वह शहर के दौरे पर थीं, तभी मॉल रोड पर सड़क किनारे गोल गप्पे की दुकान पर रूकीं। यहां पहले से बहुत से लोग मौजूद थे। इनमें कुछ पर्यटक थे, तो कुछ स्थानीय लोग। ममता बनर्जी ने जिस महिला की दुकान थी, उससे बात भी करती रहीं। इस दौरान वह पास खड़े लोगों, जिनमें कुछ स्थानीय थे और कुछ बाहर से यहां घूमने आए थे, को अपने हाथ से पानी पुरी बनाकर खिलाया। 

ममता बनर्जी के लिए पहले से तय था इस दुकान की ओपनिंग का कार्यक्रम 

वीडियो में देखा जा सकता है कि वे महिला से इस बारे में बात भी कर रही हैं और कब क्या करना है, वह पूछ भी रही हैं। संभवत: यह दुकान शायद नई थी और पहले से ममता की इस ओपनिंग का कार्यक्रम था। दुकान संभवत: स्वयं सहायता समूह की तरफ से जरूरतमंद के लिए खुलवाई गई थी। इसकी ओपनिंग का कार्यक्रम ममता को करना था और ऐसे में वे दुकान पर रिबन काटती नजर आ रही हैं। साथ में तृणमूल कांग्रेस के नेता और स्थानीय प्रशासन भी वहां मौजूद है। 

हटके में खबरें और भी हैं..

नौकरी हासिल करने के लिए युवक ने आजमाया अजीबो-गरीब तरीका, Zomato ने कहा- यह अच्छी बात नहीं

दिल्ली के युवक ने पैंगोंग झील पर कुछ इस अंदाज में खिंचवाई फोटो..यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शन

यहां सिर्फ पति तोड़ता है लड़की की वर्जिनिटी, टेस्ट में फेल हुई तो जान से मार देते हैं कई घर वाले 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar में कौन किस पर भारी, R Madhavan ने अक्षय खन्ना को दिखाया आइना
विदाउट हेलमेट शख्स का क्यों कुछ नहीं कर पाई यातायात पुलिस, स्टील बर्ड कंपनी ने दिया बड़ा ऑफर