सोशल मीडिया पर चैलेंज पूरा करते-करते जान गंवा बैठा 11 साल का लड़का, जानें मौत की वजह

Published : Mar 09, 2024, 05:32 PM ISTUpdated : Mar 09, 2024, 05:44 PM IST
7 ways to take break from social media

सार

यूके में 11 साल के एक बच्चे की नींद में हार्ट अटैक आने से जान चली गई। दरअसल, वह और उसका दोस्त सोशल मीडिया पर वायरल एक चैलेंज पूरा कर रहा था, जिसका नाम क्रोमिंग चैलेंज था। इस खेल में बच्चे घर में रखे केमिकल सुंघते है।

टेक डेस्क. ब्रिटेन के एक 11 साल के लड़के की क्रोमिंग चेलेंज को पूरा करते समय मौत हो गई । उसका नाम टॉमी-ली ग्रेसी बिलिंगटन था। वह अपने दोस्त के साथ नए सोशल मीडिया ट्रेज क्रोमिंग चैलेंज खेल रहा था। इस दौरान उसे हार्ट अटैक आया और उसकी मौत हो गई।

ग्रेसी के दादी के मुताबिक, वह अपने दोस्त के घर गया हुआ था। उन दोनो ने क्रोमिंग चैलेंज एक्सेप्ट किया था। इस चैलेंज को पूरा करते समय टॉमी-ली को तुरंत हार्ट अटैक आया। इसके बाद उसकी मौत हो गई। उसे अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टर ने बहुत कोशिश की लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ।

क्रोमिंग चैलेंज कितना खतरनाक

क्रोमिंग चैलेंज, एक जानलेवा रिस्की खेल है। इस खेल में बच्चे घरों में रखा खतरनाक केमिकल सूंघते है। इसके बाद सो जाते है।बच्चे इन केमिकल्स में नेल पेंट, नेल पेंट रिमूवर, हेयर स्प्रे, डिओडोरेंट, गैसोलीन, पेंट थिनर, स्प्रे पेंट या परमानेंट मार्कर का इस्तेमाल करते है।

एक्सपर्ट्स के मुताबिक, ऐसी नशीले केमिकल्स का इस्तेमाल करने से बच्चे नशा महसुस करते है। इसके बाद वह सो जाते है। कई बार नींद में ही उनकी मौत हो जाती है।

क्रोमिंग चैलेंज से ये खतरा

एक्सपर्ट्स के मुताबिक, क्रोमिक चैलेंज बेहद खतरनाक है। इसमें बच्चों को चक्कर आना, उल्टी होना, हार्ट अटैक और ब्रेन डेमेज होने का खतरा रहता है। इस खेल में बच्चे लंबी सांसे लेते है, जिससे केमिकल उनके फेंफड़ों तक पंहुच जाता हैं। इसके बाद ये ब्लड खून में मिलकर पूरे शरीर में फैल सकता है। और दूसरे अंगों को प्रभावित करता है। इस चैलेंज में नशे की लत लगने के बाद इंसान डिप्रेशन और एंजाइटी का शिकार हो सकता है।

यह भी पढ़ें…

हे भगवान ! यात्रियों से भरी फ्लाइट पर आसमान से गिरी बिजली, Watch Video

अब तो सुन लीजिए भगवान, अच्छे नंबर पाने के लिए बच्चों ने किया कुछ ऐसा, वायरल हुआ वीडियो

PREV

Recommended Stories

आसमान से होगी रंगीन रोशनी की बरसात? नोट करें डेट और टाइम
MBBS छात्रा की शर्मनाक करतूत, जूनियर टीम से हारी तो किया कांड, वीडियो देख बोले लोग शर्म करो