सोशल मीडिया पर चैलेंज पूरा करते-करते जान गंवा बैठा 11 साल का लड़का, जानें मौत की वजह

यूके में 11 साल के एक बच्चे की नींद में हार्ट अटैक आने से जान चली गई। दरअसल, वह और उसका दोस्त सोशल मीडिया पर वायरल एक चैलेंज पूरा कर रहा था, जिसका नाम क्रोमिंग चैलेंज था। इस खेल में बच्चे घर में रखे केमिकल सुंघते है।

टेक डेस्क. ब्रिटेन के एक 11 साल के लड़के की क्रोमिंग चेलेंज को पूरा करते समय मौत हो गई । उसका नाम टॉमी-ली ग्रेसी बिलिंगटन था। वह अपने दोस्त के साथ नए सोशल मीडिया ट्रेज क्रोमिंग चैलेंज खेल रहा था। इस दौरान उसे हार्ट अटैक आया और उसकी मौत हो गई।

ग्रेसी के दादी के मुताबिक, वह अपने दोस्त के घर गया हुआ था। उन दोनो ने क्रोमिंग चैलेंज एक्सेप्ट किया था। इस चैलेंज को पूरा करते समय टॉमी-ली को तुरंत हार्ट अटैक आया। इसके बाद उसकी मौत हो गई। उसे अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टर ने बहुत कोशिश की लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ।

Latest Videos

क्रोमिंग चैलेंज कितना खतरनाक

क्रोमिंग चैलेंज, एक जानलेवा रिस्की खेल है। इस खेल में बच्चे घरों में रखा खतरनाक केमिकल सूंघते है। इसके बाद सो जाते है।बच्चे इन केमिकल्स में नेल पेंट, नेल पेंट रिमूवर, हेयर स्प्रे, डिओडोरेंट, गैसोलीन, पेंट थिनर, स्प्रे पेंट या परमानेंट मार्कर का इस्तेमाल करते है।

एक्सपर्ट्स के मुताबिक, ऐसी नशीले केमिकल्स का इस्तेमाल करने से बच्चे नशा महसुस करते है। इसके बाद वह सो जाते है। कई बार नींद में ही उनकी मौत हो जाती है।

क्रोमिंग चैलेंज से ये खतरा

एक्सपर्ट्स के मुताबिक, क्रोमिक चैलेंज बेहद खतरनाक है। इसमें बच्चों को चक्कर आना, उल्टी होना, हार्ट अटैक और ब्रेन डेमेज होने का खतरा रहता है। इस खेल में बच्चे लंबी सांसे लेते है, जिससे केमिकल उनके फेंफड़ों तक पंहुच जाता हैं। इसके बाद ये ब्लड खून में मिलकर पूरे शरीर में फैल सकता है। और दूसरे अंगों को प्रभावित करता है। इस चैलेंज में नशे की लत लगने के बाद इंसान डिप्रेशन और एंजाइटी का शिकार हो सकता है।

यह भी पढ़ें…

हे भगवान ! यात्रियों से भरी फ्लाइट पर आसमान से गिरी बिजली, Watch Video

अब तो सुन लीजिए भगवान, अच्छे नंबर पाने के लिए बच्चों ने किया कुछ ऐसा, वायरल हुआ वीडियो

Share this article
click me!

Latest Videos

2002 और 5 बम ब्लास्ट को लेकर मोदी ने बताया अपना दर्द
महाकुंभ 2025 जयपुर राजस्थान की तर्ज पर बनाया गया हवामहल
Sanjay Singh: देश की गाली-गलौज पार्टी के बारे में बहुत बड़ा खुलासा करने जा रहा हूं...
PUSHPA 2 की एक्टिंग से बेटे की हैसियत तक, देखें VIP घाट पर अघोरी की हरकतों का मजेदार वीडियो
पेशवाई