हे भगवान ! यात्रियों से भरी फ्लाइट पर आसमान से गिरी बिजली, Watch Video

कनाडा से लंदन जा रहे एक यात्री विमान पर आकाशीय बिजली गिर गई। सोशल मीडिया पर फ्लाइट पर बिजली गिरना का वीडियो वायरल हो रहा है। देखें वीडियो…

वायरल डेस्क। सोशल मीडिया पर रोजाना कई सारे वीडियो वायरल होते हैं। फिलहाल एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें यात्रियों से भरे एक विमान पर आसमान से बिजली गिरते दिखाई दे रही है। हालांकि गनीमत रही कि फ्लाइट को कोई नुकसान नहीं हुआ। इस सांसें थाम देने वाली घटना का वीडियो सोशल मीडियो पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो को देखकर यूजर्स का दिल भी बैठ जा रहा है। यूजर्स वीडियो देखकर कई सारे कमेंट्स भी कर रहे हैं।

400 यात्रियों की जान पर बन आई
कनाडा एयरलाइंस के एक विमान ने वैंकावूर एयरपोर्ट से लंदन स्थित हीथ्रो एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरी थी। विमान में करीब 400 यात्री भी सवार थे। हांलाकि गनीमत रही कि आकाशीय बिजली गिरने का कोई इफेक्ट फ्लाइट पर नहीं पड़ा। फ्लाइट में मौजूद पैसेंजर्स को भी इसकी जानकारी नहीं हो सकी। वीडियो में फ्लाइट पर बिजली गिरने के बाद भी सब ठीकठाक रहने पर लोग भगवान का शुक्रिया अदा कर रहे हैं। 

Latest Videos

पढ़ें अब तो सुन लीजिए भगवान, अच्छे नंबर पाने के लिए बच्चों ने किया कुछ ऐसा, वायरल हुआ वीडियो

बिजली गिरने से नहीं होता प्लेन पर असर
बताया जा रहा है कि आधुनिक एयरक्राफ्ट अब कार्बन मिक्स मेड होते हैं जो प्लेन के चारों ओर बिजली के प्रवेश को रोकने के लिए तांबे की पतली परत से ढके होते हैं। ऐसे में प्लेन पर बिजली गिरती भी है तो यात्री उसे देख सकते हैं और आवाज भी सुन सकते हैं लेकिन उससे उन्हें कोई खतरा नहीं होता है।

सोशल मीडिया यूजर्स भी हैरान
सोशल मीडियो पर आसमान में उड़ती फ्लाइट पर बिजली गिरने की घटना देखकर लोग हैरानी जता रहे हैं। वीडियो में उड़ती फ्लाइट पर आसमान से बिजली गिरते साफ नजर आ रही है। बिजली गिरने के बाद भी प्लेन सुरक्षित रहने पर यूजर्स भगवान का धन्यवाद दे रहे हैं।  

देखें वीडियो
 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

क्या आप अच्छे स्टूडेंट थे? MODI की स्कूलिंग लाइफ की कहानी, क्यों PM के गांव वडनगर गए चीनी राष्ट्रपति
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का क्या करने का मन अभी भी करता है...
PM मोदी ने तोड़ा मिनिमम गवर्नमेंट-मैक्सिमम गर्वनेंस का सबसे बड़ा MYTH
कंफॉर्ट के लिए क्यों अनफिट हैं मोदी? PM ने बताया- कैसे फेल हो सकती है लाइफ की गाड़ी का ब्रेक
पैसा vs पॉलिटिक्सः PM मोदी ने बचपन की एक घटना से दिया इस सवाल का करारा जवाब