26 जनवरी को फिर डाउन हुआ वॉट्सएप वेब, डाउन डिटेक्टर के मुताबिक फेसबुक-इंस्टाग्राम यूजर्स भी परेशान

बुधवार के बाद गुरुवार सुबह 7 बजे से वॉट्सऐप वेब यानी पीसी पर वॉट्सएप चलाने वाले यूजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। डाउन डिटेक्टर पर लोगों ने अपनी इस समस्या के बारे में बताया है।

Piyush Singh Rajput | Published : Jan 26, 2023 2:47 AM IST / Updated: Jan 26 2023, 08:19 AM IST

ट्रेंडिंग डेस्क. 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के संदेश भेजने में अगर आपको समस्या हो रही तो एक बार ये खबर जरूर पढ़ लें। दरअसल, बुधवार के बाद गुरुवार सुबह 7 बजे से वॉट्सऐप वेब यानी पीसी पर वॉट्सएप चलाने वाले यूजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। डाउन डिटेक्टर साइट पर लोगों ने अपनी इस समस्या के बारे में रिपोर्ट किया है।

बुधवार से आ रहे एरर

डाउन डिटेक्टर के मुताबिक इससे पहले बुधवार को भी वॉट्सएप यूजर्स को इस तरह की समस्याएं आ रही थीं, जो शाम तक ठीक हो गई थी। मुंबई, कोलकाता और बेंगलुरु जैसे बड़े शहरों में ये समस्या ज्यादा देखी गई। फिलहाल वॉट्सएप वेब में आई इस परेशानी को लेकर वॉट्सएप की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। यूजर्स एक ओर जहां मोबाइल से मैसेज व फोटोज भेज पा रहे हैं, तो वहीं पीसी से वॉट्सएप चलाने पर समस्या आ रही है। 

फेसबुक-इंस्टा,माइक्रोसॉफ्ट एप्स में भी परेशानी

Downdetector.com के मुताबिक बुधवार को अमेरिका में भी फेसबुक व इंस्टाग्राम यूजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ा। 18 हजार यूजर्स ने इंस्टाग्राम और 13 हजार यूजर्स ने फेसबुक पर एरर आने की बात कही। इससे पहले बुधवार को माइक्रोसॉफ्ट की सेवाएं ठप्प पड़ गईं थीं। कहा जा रहा है कि अचानक की गई छटनी का असर कंपनियों की सेवाओं पर पड़ रहा है।

अन्य ट्रेंडिंग खबरें के लिए यहां क्लिक करें…

Share this article
click me!