कौन है PFI का अध्यक्ष ओमा सलाम, जानिए इस विवादित संगठन का अध्यक्ष बनने से पहले वो किस विभाग का कर्मचारी था

एनआईए यानी राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने गुरुवार को पीएफआई के दस राज्यों में विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी करके उसके सौ से अधिक कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है। इसमें इस विवादित संगठन के विभिन्न राज्यों के अध्यक्ष समेत राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमा सलाम भी शामिल है। 

Asianet News Hindi | Published : Sep 22, 2022 12:29 PM IST / Updated: Sep 22 2022, 06:14 PM IST

ट्रेंडिंग डेस्क। देशभर में राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानी एनआईए ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया यानी पीएफआई के दस ठिकानों पर छापेमारी की है। इस दौरान एनआईए ने इस विवादित मुस्लिम संगठन के सौ से अधिक कार्यकर्ताओं को हिरासत में भी लिया है। सबसे ज्यादा जिस राज्य से कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है, वो केरल राज्य है। एनआईए ने छापेमारी की इस कार्रवाई को बिहार, मध्य प्रदेश, केरल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना समेत अन्य राज्यों में एकसाथ अंजाम दिया है। 

दरअसल, इस विवादित संगठन का अध्यक्ष ओएमए सलाम है, जिसे ओमा सलाम या फिर अब्दुल सलाम ओवनगल भी कहते हैं। वह केरल में बिजली विभाग में बतौर कर्मचारी काम करता था, मगर कई मामलों में उसकी संदिग्ध गतिविधियां मिलने के बाद करीब डेढ़ साल पहले यानी दिसंबर 2020 में  केरल राज्य बिजली बोर्ड ने उसे निलंबित कर दिया। 

Latest Videos

बिजली विभाग ने जांच के बाद माना ओमा और पीएफआई की गतिविधियां संदिग्ध 
दरअसल, ओमा सलाम पर कई गंभीर आरोप लगने के बाद बिजली विभाग की ओर से कहा गया कि जांच में यह सामने आ चुका है कि ओमा सलाम एक ऐसे संगठन का राष्ट्रीय अध्यक्ष है, जिसकी गतिविधियां संदिग्ध हैं। यह संगठन और ओमा सलाम खुद पैसों के लेन-देन की वजह से शक के दायरे में है।  कई राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय एजेंसियां उसकी और उसके संगठन की जांच कर रही हैं। इसके बाद बिजली विभाग की ओर से ओमा सलाम को निलंबित करते हुए खुलासा किया कि उसने विभाग से बिना मंजूरी लिए कई बार विभिन्न देशों की यात्राएं की और उसका ब्योरा नहीं दिया। 

देश के 23 राज्यों में सक्रिय, दिल्ली के शाहीन बाग में मुख्यालय 
बता दें कि पीएफआई यानी पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया एक कट्टरपंथी इस्लामिक संगठन है। यह संगठन खुद दावा करता है कि वह पिछड़े, मजलूमों और अल्पसंख्यक तबके के अधिकारों की आवाज उठाता है। संगठन की स्थापना 2006 में हुई थी। पहले यह नेशनल डेवलपमेंट फ्रंट था, बाद में इसे उस संगठन का उत्तराधिकार बताया गया। इस संगठन की शुरुआत केरल राज्य में कालीकट से हुई और अब देशभर में इसकी शाखाएं खुल गई हैं। संगन दावा करता है कि देश के 23 राज्यों में वह सक्रिय है। वैसे, इसका मुख्यालय दिल्ली के शाहीन बाग में बनाया गया है। 

हटके में खबरें और भी हैं..

बुजर्ग पति का वृद्ध महिला कैसे रख रही खास ख्याल.. भावुक कर देगा यह दिल छू लेना वाला वीडियो 

मां ने बेटे को बनाया ब्वॉयफ्रेंड और साथ में किए अजीबो-गरीब डांस, भड़के लोगों ने कर दी महिला आयोग से शिकायत

Share this article
click me!

Latest Videos

योगी राज में बेबस पुलिस, आखिर क्यों पटरी पर बैठ गए दारोगा जी? । Aligarh Police Viral Video
Z+ से विवादित बंगला तक...मुख्यमंत्री आतिशी को मिलेंगी 6 सुविधाएं । Atishi Delhi CM News
बुलडोजर एक्शन पर लगी सुप्रीम रोक, कोर्ट ने दे दिया अल्टीमेटम । Supreme Court on Bulldozer Action
अमित शाह ने 'राहुल बाबा' को बताया झूठ बोलने की मशीन, पूछे कई सवाल । Amit Shah । Rahul Gandhi
राहुल गांधी के खिलाफ बोलकर फंसे कई दिग्गज, कांग्रेस ने बढ़ा दी मुश्किलें । Rahul Gandhi । Congress