पत्नी ने पलटाई किस्मत, जीवनभर लॉटरी खेला मगर 1 रुपए भी नहीं जीता, wife ने पहली बार में पाया 35 करोड़ का बंगला

महिला के पति बेन हमेशा लॉटरी का टिकट खरीदते थे, मगर वह एक रुपए भी नहीं जीत सके। इस बार काम की वजह से वह टिकट नहीं खरीद पाए। महिला मेटरनिटी लीव की वजह से घर पर थी और एक दिन उसने टीवी पर लॉटरी का विज्ञापन देखा। उसने ऑनलाइन टिकट खरीदा और वह पहली बार में ही बंगला जीत गई। 

नई दिल्ली। जो लोग भाग्य पर भरोसा करते हैं, उनका ध्येय वाक्य यही रहता है कि आप चाहे लाख कोशिश कर लें किस्मत जब तक आपके हक में नहीं होगी आपका भला नहीं होगा। कई बार ऐसा कुछ हो जाता है, जिससे लेग इसे मानने पर मजबूर हो जाते हैं। ऐसा ही एक मामला हाल ही में ब्रिटेन के एक दंपती के साथ हुआ। 

दरअसल, हुआ यूं कि पति ने अपनी पूरी जिंदगी लॉटरी खेलकर गुजार दी, मगर वह हर बार हार जाता। उसने कभी एक रुपए भी लॉटरी में नहीं जीते। वहीं उसकी पत्नी ने पहली बार लॉटरी का टिकट खरीदा और किस्मत देखिए, पहली बार में ही उसका जैकपॉट लगा। पत्नी ने लॉटरी में पहली ही बार में 35 करोड़ रुपए का बंगला जीत लिया। 

Latest Videos

यह भी पढ़ें: वायरल हो रहा कुत्ते और उसके मालिक का पैराग्लाइडिंग करते हुए अनोखा Video, मजेदार उड़ान ने जीता लोगों का दिल

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बेन नाम का शख्स कई साल से लॉटरी का टिकट खरीदते थे। लेकिन एक बार वह हाल ही में टिकट खरीदना भूल गए। अचानक उनकी पत्नी बेक्का को यह बात याद आई और उन्होंने पति को बताए बिना ही एक हजार रुपए की लॉटरी का टिकट खरीद लिया। इस टिकट ने पति और पत्नी दोनों की किस्मत खोल दी। 

यह भी पढ़ें: 13 साल के राजकुमार की सुनाई देती हैं सिसकियां, भारत की 10 ऐसी जगह जहां रात तो दूर दिन में भी नहीं जाना चाहेंगे 

बेक्का के अनुसार, सिर्फ एक हजार  रुपए की उनके द्वारा खरीदे गए  लॉटरी के टिकट ने उन्हें 2 बेडरूम सेट के फ्लैट से सीधे 35 करोड़ रुपए के बंगले में पहुंचा दिया।  अब वह इस बंगले की मालिक है। हाल ही में दंपती को बेटी हुई है। इस वजह से वह ऑफिस से छुट्टी पर चल रही थीं। बेक्का ने बताया कि एक दिन टीवी पर लॉटरी का विज्ञापन देखा और उसका टिकट खरीदने का फैसला किया। बेक्का ने यह टिकट ऑनलाइन खरीदा था।

यह भी पढ़ें: Valentine Week पर IAS अधिकारी ने UPSC की तैयारी करने वालों के लिए शेयर की कविता, यूजर्स ने दिए दिलचस्प जवाब

बेक्का ने बताया कि हर बार उनके पति बेन लॉटरी का टिकट खरीदते थे, मगर वह एक रुपए भी नहीं जीत सके। इस बार काम की वजह से वह टिकट नहीं खरीद पाए। मैं मेटरनिटी लीव की वजह से घर पर थी और एक दिन टीवी पर विज्ञापन देखा। यह उसी कंपनी का विज्ञापन था, जिसका टिकट मेरे पति हमेशा खरीदते थे। यह हाउस ड्रा का टिकट था और मैं अपने छोटे घर से बिल्कुल परेशान हो चुकी थी। इसलिए मैंने तुरंत इस सोच के साथ लॉटरी का टिकट खरीदा कि शायद हमें यह टिकट मिल जाए। जब लॉटरी खुली और हमारा नंबर लगा तो बेन और मेरी खुशी का ठिकाना नहीं था। हमने 35 करोड़ का शानदार बंगला जीता था। इस बंगले में सभी सुख-सुविधाएं मौजूद हैं। 

Share this article
click me!

Latest Videos

अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts