जब खंभों के बीच फंस गया हाथी, देखें रेस्क्यू का वीडियो

खेत से खाना खाकर वापस जाते समय हाथी दो खंभों के बीच फंस गया। आगे-पीछे हिलने-डुलने की जगह न होने के कारण हाथी फंस गया। 

मैसूरु के हुनसूर तालुक में नागार्होल टाइगर रिजर्व में बीते दिनों एक जंगली हाथी सचमुच फंस गया। अरसु होसकट्टे झील के किनारे वीरनहोसहल्ली के पास लगे खंभों के बीच हाथी फंस गया। ये खंभे झील पार करके जंगल से हाथी के आने से रोकने के लिए लगाए गए थे। आगे-पीछे हिलने-डुलने की जगह न होने के कारण हाथी खंभों के बीच फंसकर चिंघाड़ने लगा, जिसके बाद वन विभाग के अधिकारी मदद के लिए पहुंचे। घंटों की मशक्कत के बाद हाथी को बचाया गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। 

एक जंगली हाथी द्वारा आसपास के इलाके की फसलों को नुकसान पहुंचाने की शिकायत स्थानीय लोगों ने की थी। पहले हाथी को रिहायशी इलाके के सामने झील के दूसरी तरफ देखा गया था। बाद में, झील के किनारे से रिहायशी इलाके में घुसकर, हाथी खंभों के बीच से खेत में घुस गया और वहां काफी नुकसान पहुंचाया। इस दौरान उसने वहां से खूब खाना भी खाया। इसी के बाद हाथी फंस गया। 

Latest Videos

पेट भर जाने के बाद, हाथी पहले जिन खंभों के बीच से आया था, उनसे वापस नहीं जा सका। हाथी को खेत में घुसने से रोकने के लिए लगाए गए खंभे, वापस जाते समय उसके लिए जाल बन गए। पेट भर जाने के बाद हाथी खंभों के बीच फंस गया। हाथी की चीख सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंचे और वन विभाग को सूचना दी। रेंज फॉरेस्ट ऑफिसर अभिषेक के नेतृत्व में बचाव दल मौके पर पहुंचा और हाथी को बचाने के लिए कड़ी मशक्कत शुरू कर दी। आखिरकार, जेसीबी मंगवाकर खंभों को हटाया गया, जिससे बने रास्ते से हाथी जंगल की ओर भाग गया। जान बचने की खुशी में भागते हाथी का वीडियो सोशल मीडिया यूजर्स को खूब पसंद आया। आरएफओ ने बताया कि हाथी को कोई चोट नहीं आई है।

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: पेशवाई के दौरान महिला विंग ने बरपाया कहर, क्या ढोल बजाया
Akhilesh Yadav के घर में शोक की लहर, सैफई में इकट्ठा हुआ पूरा यादव परिवार
पेशवाई का अद्भुत वीडियोः साधुओं का शंखनाद-सिर पर रुद्राश्र की पगड़ी
Hapur Viral Teachers: रील ने बिगाड़ा इन 3 महिला टीचरों का खेल
1st टाइम देखें महाकुंभ 2025 में पेशवाई का विहंगम VIDEO, साधुओं का डांस