'भारत के साथ जंग हुई तो 10 हिंदुओं को मार दूंगा, माधुरी दीक्षित को उठा लूंगा': पाकिस्तानी शख्स का चौंकाने वाला बयान (WATCH)

Published : Jul 11, 2024, 03:18 PM ISTUpdated : Jul 11, 2024, 03:27 PM IST
Madhuri Dixit

सार

एक पाकिस्तानी आदमी ने कहा है कि भारत के साथ लड़ाई हुई तो वह दस हिंदुओं को मार देगा और माधुरी दीक्षित को उठा ले आएगा। यह वीडियो वायरल हो गया है। 

वायरल डेस्क। जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ और आतंकवाद बढ़ने से तनाव है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में एक पाकिस्तानी आदमी को हिंदुओं के खिलाफ हिंसा की धमकी देते सुना जा सकता है।

वीडियो में देखा जा सकता है पाकिस्तानी आदमी ने कहा, "इंडिया के साथ जंग करा दें हमारी मैं 10 हिंदुओं को मार दूंगा।" इसपर माइक लिए व्यक्ति ने पूछा कि आपको नहीं लगता कि अब सोच बदल लेनी चाहिए कि हिंदू मार देंगे। वे इंसान नहीं हैं? पाकिस्तानी आदमी ने कहा, "पता है क्या बात है। जंग लगी न (शुरू हुई तो) सबसे पहले न इंडिया जाकर मैं माधुरी (एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित) उठा ले आउंगा।" यह सुनकर हैरत में पड़े एंकर ने कहा, "अंकल जी अपनी उम्र देखें और अपनी बातें देखें।"

 

 

भारत को युद्ध पर पैसा खर्च करने की जरूरत नहीं, वो खुद को खत्म कर लेंगे

वायरल वीडियो पर बड़ी संख्या में लोग प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक भारतीय एक्स यूजर ने कहा, "मुझे वास्तव में उनकी मानसिकता की स्थिति देखने में मजा आता है। यह इस बात का प्रमाण है कि वे पहले से कहीं अधिक तेजी से गड्ढे में जा रहे हैं। भारत को युद्ध पर पैसा खर्च करने की कोई जरूरत नहीं है, वे खुद को खत्म कर लेंगे।"

एक अन्य यूजर ने लिखा, "सपने जल्दी मर जाते हैं।" तीसरे यूजर ने कहा, "जो लोग 1971 में अपने देश को नहीं बचा सके, वे अब हिंदुओं को मारने की बात कर रहे हैं।"

यह भी पढ़ें- लालू के लाल की भक्ति का Viral Video: शिवलिंग से लिपट गए तेज प्रताप यादव, पुजारी करते रहे दुग्धाभिषेक

यह वायरल वीडियो जम्मू-कश्मीर के बदनोटा गांव के पास माचेडी-किंडली-मल्हार पहाड़ी क्षेत्र में सेना के गश्ती दल पर हुए दुखद हमले के एक दिन बाद सामने आया है। इस आतंकी हमले में पांच सैन्यकर्मी की मौत हुई है। माना जा रहा है कि इस घटना को घुसपैठिए आतंकवादियों ने अंजाम दिया। इससे सुरक्षा अधिकारियों में गहरी चिंता पैदा हो गई है। बीएसएफ और जम्मू-कश्मीर तथा पंजाब के पुलिस बलों के वरिष्ठ अधिकारियों ने गुरुवार को कठुआ में एक तत्काल सुरक्षा समीक्षा बैठक बुलाई।

यह भी पढ़ें- भारतीय मूल की इस लड़की ने America's Got Talent में मचाया धमाल, आनंद महिंद्रा से रहा ना गया- VIDEO

PREV

Recommended Stories

भारत की इस बात पर हैरान US फाउंडर, पोस्ट कर पूछा- भाई, कोई कारण तो बता दो!
रोज 40 मिनट पहले ऑफिस आने पर महिला को कंपनी ने नौकरी से निकाला