आखिर क्यों हाई-वोल्टेज तारों पर चढ़ गई महिला, हैरान कर देगा वीडियो

Published : Nov 17, 2024, 12:56 PM IST
Woman climbs high voltage wires

सार

साल्ट लेक सिटी में एक महिला हाई-वोल्टेज तारों पर चढ़ गई, जिससे 800 से ज़्यादा घरों की बिजली गुल हो गई। पुलिस की सख्ती के बाद ही वो नीचे उतरी।

वायरल न्यूज, Woman climbs high-voltage wire। यूटा के साल्ट लेक सिटी ( Salt Lake City, Utah ) में चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला हाई-वोल्टेज ट्रांसफार्मर पर चढ़ने के बाद 800 से अधिक घरों की बिजली को बंद करना पड़ा। ग्लैडियोला स्ट्रीट और डिकेड ड्राइव के पास स्थित एक पावर सप्लाई पॉइंट पर अचानक मिडी और टॉप पहने एक महिला ने एंट्री की, इस दौरान वो डेंजर जोन में चली गई । देखते ही देखते हाई वोल्टेज तारों पर चढ़ गई। इसके बाद तत्काल विद्युत की सप्लाई को बंद किया गया।

हाई वोल्टेज तारों पर लटकी महिला

यहां मौजूद कुछ लोगों ने बताया कि महिला बड़े industrial equipment के ऊपर एक महिला इन्सुलेटर से चिपकी हुई थी, उसके आसपास हाई वोल्टेज इक्विपमेंटसे थे। वो तारों पर इधर से उधर जाने की कोशिश कर रही थी। उसकी एक गलती से जान जा सकती थी। इस दौरान यहां मौजूद इसकी जानकारी तत्काल विद्युतकर्मियों को दी। आनन-फानन में सप्लाई को रोका गया । इसका बाद महिला के पास बाल्टी लिफ्ट को पहुंचाया गया । हालांकि महिला यहां से उतरने के लिए तैयार नहीं थी। कुछ कर्मचारी ने उसे शांति से समझा रहे थे, इसके बाद भी महिला यहां से वापस आने के मूड में नहीं थी।

पुलिस ने की सख्ती तो ठिकाने आ गई अक्ल

इस दौरान पुलिस को भी बुला लिया गया था। हालांकि महिला लात फटकारती हुई तारों पर चढ़ गई, जिससे हालाक बिगड़ गए। एक पुलिस अधिकारी ने उसे चेरी बीनने वाले जगह पर जाने के लिए कहा।  महिला के ना मानने पर एक पुलिस  अधिकारी ने  उसपर  रबर की बुलेट चलाई, इसके बाद वह दर्द से कराह उठी। इसके बाद वह यहां से उतरने के लिए तैयार हो गई।  

 



नेटीजन्स ने महिला की मांग पूरी करने की कही बात

वहीं यहां मौजूद लोगों ने महिला से सिम्पैथी जताते हुए उसकी मांग पर गंभीरत से विचार करने की बात कही हैं। कई लोगों ने महिला के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली  है। 

ये भी पढ़ें- 
अमेरिका तक Dolly Chaiwala का बोलबाला, इस अंदाज में दिखी महिला, Watch Video
 

PREV

Recommended Stories

भारत की इस बात पर हैरान US फाउंडर, पोस्ट कर पूछा- भाई, कोई कारण तो बता दो!
रोज 40 मिनट पहले ऑफिस आने पर महिला को कंपनी ने नौकरी से निकाला