आखिर क्यों हाई-वोल्टेज तारों पर चढ़ गई महिला, हैरान कर देगा वीडियो

साल्ट लेक सिटी में एक महिला हाई-वोल्टेज तारों पर चढ़ गई, जिससे 800 से ज़्यादा घरों की बिजली गुल हो गई। पुलिस की सख्ती के बाद ही वो नीचे उतरी।

वायरल न्यूज, Woman climbs high-voltage wire। यूटा के साल्ट लेक सिटी ( Salt Lake City, Utah ) में चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला हाई-वोल्टेज ट्रांसफार्मर पर चढ़ने के बाद 800 से अधिक घरों की बिजली को बंद करना पड़ा। ग्लैडियोला स्ट्रीट और डिकेड ड्राइव के पास स्थित एक पावर सप्लाई पॉइंट पर अचानक मिडी और टॉप पहने एक महिला ने एंट्री की, इस दौरान वो डेंजर जोन में चली गई । देखते ही देखते हाई वोल्टेज तारों पर चढ़ गई। इसके बाद तत्काल विद्युत की सप्लाई को बंद किया गया।

हाई वोल्टेज तारों पर लटकी महिला

यहां मौजूद कुछ लोगों ने बताया कि महिला बड़े industrial equipment के ऊपर एक महिला इन्सुलेटर से चिपकी हुई थी, उसके आसपास हाई वोल्टेज इक्विपमेंटसे थे। वो तारों पर इधर से उधर जाने की कोशिश कर रही थी। उसकी एक गलती से जान जा सकती थी। इस दौरान यहां मौजूद इसकी जानकारी तत्काल विद्युतकर्मियों को दी। आनन-फानन में सप्लाई को रोका गया । इसका बाद महिला के पास बाल्टी लिफ्ट को पहुंचाया गया । हालांकि महिला यहां से उतरने के लिए तैयार नहीं थी। कुछ कर्मचारी ने उसे शांति से समझा रहे थे, इसके बाद भी महिला यहां से वापस आने के मूड में नहीं थी।

Latest Videos

पुलिस ने की सख्ती तो ठिकाने आ गई अक्ल

इस दौरान पुलिस को भी बुला लिया गया था। हालांकि महिला लात फटकारती हुई तारों पर चढ़ गई, जिससे हालाक बिगड़ गए। एक पुलिस अधिकारी ने उसे चेरी बीनने वाले जगह पर जाने के लिए कहा।  महिला के ना मानने पर एक पुलिस  अधिकारी ने  उसपर  रबर की बुलेट चलाई, इसके बाद वह दर्द से कराह उठी। इसके बाद वह यहां से उतरने के लिए तैयार हो गई।  

 



नेटीजन्स ने महिला की मांग पूरी करने की कही बात

वहीं यहां मौजूद लोगों ने महिला से सिम्पैथी जताते हुए उसकी मांग पर गंभीरत से विचार करने की बात कही हैं। कई लोगों ने महिला के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली  है। 

ये भी पढ़ें- 
अमेरिका तक Dolly Chaiwala का बोलबाला, इस अंदाज में दिखी महिला, Watch Video
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Arvind Kejriwal की Sanjeevani Yojana और Mahila Samman Yojana पर Notice जारी, क्या है मामला
Delhi CM Atishi होंगी गिरफ्तार! Kejriwal ने बहुत बड़ी साजिश का किया खुलासा । Delhi Election 2025
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
Bihar Hajipur में गजब कारनामा! Male Teacher Pregnant, मिल गई Maternity Leave