मैकडॉनल्ड रेस्त्रां का वीडियो खूब पर वायरल हो रहा है। इसमें एक महिला फॉस्ट फूड आउटलेट की रसोई में जाकर हंगामा करती और खुद ऑर्डर तैयार करने की जिद्द करती दिख रही है। कर्मचारियों ने सेफ्टी इक्वीपमेंट्स नहीं होने से ऑर्डर लेने से मना कर दिया था।
ट्रेंडिंग डेस्क। मैकडॉनल्ड रेस्त्रां का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इसमें एक महिला खाने के लिए इतनी बेताब हो गई कि वह रेस्त्रां के किचन में पहुंच गई और खुद खाना बनाने की पेशकश कर दी। उसकी इस हरकत से वहां मौजूद स्टॉफ और अन्य लोग हैरान रह गए। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि महिला को अंत में खाना मिला या नहीं, मगर यह छोटा सा वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
यह हैरान वाली घटना फॉस्ट फूड कंपनी मैकडॉनल्ड के ड्राइव-थ्रू आउटलेट पर हुई। वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला इस आउटलेट की खिड़की से रसोई में कूद रही है। इस घटना को वहां मौजूद किसी ने रिकॉर्ड कर लिया और पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टिकटॉक पर पोस्ट किया। यहां यह वायरल हो गया और वीडियो को लगभग सात लाख बार देखा गया, जबकि करीब सवा लाख लोगों ने इसे पसंद किया।
महिला मैकडॉनल्ड के आउटलेट पर जाकर फूड आइटम के ऑर्डर देती है
इसके बाद इस वीडियो को यू-ट्यूब समेत सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया, जहां यह सुर्खियां बटोर रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला इस फॉस्ट फूड रेस्त्रां के आउटलेट पर जाती है और कर्मचारियों को फूड आइटम के ऑर्डर देकर पार्सल तैयार करने को कहती है, मगर कर्मचारी यह कहकर ऑर्डर तैयार करने से मना कर देते हैं कि उनके पास सेफ्टी प्रॉडक्ट्स और ग्लब्स आदि नहीं हैं। ऐसे में ऑर्डर नहीं बनाया जा सकेगा। इस पर महिला खिड़की से रसोई में कूद जाती है और अंदर आकर बोलती है तो फिर ठीक है, आप बताते जाओ मैं ऑर्डर तैयार करती हूं।
मैकडॉनल्ड के कर्मचारी महिला की हरकत से हैरान रह गए, जब वह रसोई में आ गई
गुलाबी रंग की ड्रेस में दिख रही महिला की इस हरकत से वहां मौजूद हर कोई सकते में आ जाता है। वीडियो क्लिप के कैप्शन में महिला की इस हरकत पर सुपर लिखा गया है। कर्मचारी उसे बार-बार समझा रहे हैं कि हम कोई ऑर्डर नहीं ले रहे, क्योंकि हमारे पास सेफ्टी इक्वीपमेंट्स नहीं हैं। वीडियो में आगे महिला को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि आप मुझे अपने साथ काम करने की अनुमति दें। यह सिर्फ एक तरह की ट्रेनिंग है। यह मेरा पहला दिन है और मैं ड्रेस में नहीं हूं, इसके लिए आप लोग जिम्मेदार हैं। हालांकि, वीडियो में यह भी देखा जा सकता है कि महिला की इस हरकत से कर्मचारी हंसने को मजबूर हो रहे हैं, मगर वे अपनी हंसी रोकने की कोशिश करते दिख रहे हैं।
नौकरी हासिल करने के लिए युवक ने आजमाया अजीबो-गरीब तरीका, Zomato ने कहा- यह अच्छी बात नहीं
दिल्ली के युवक ने पैंगोंग झील पर कुछ इस अंदाज में खिंचवाई फोटो..यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शन
यहां सिर्फ पति तोड़ता है लड़की की वर्जिनिटी, टेस्ट में फेल हुई तो जान से मार देते हैं कई घर वाले