ऊंचे पहाड़ से बंजी जंपिंग कर रही थी महिला, तभी टूट गई रस्सी, सामने आया खौफनाक वीडियो

Published : May 11, 2023, 01:43 PM IST
bungee jumping accident

सार

जब हमने इस वीडियो को रिवर्स सर्च किया तो पता चला कि ये वीडियो 11 साल पुराना है। एक वेबसाइट के मुताबिक ये दिल दहला देने वाली घटना दक्षिणी अफ्रीका के विक्टोरिया फॉल के पास हुई थी।

वायरल डेस्क. बंजी जंपिंग करना काफी रोमांचक अनुभव होता है पर कई बार इस दौरान दुर्घटनाएं भी घट जाती हैं। सोशल मीडिया पर बंजी जंपिंग का एक ऐसा ही खौफनाक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें ऊंची चोटी से बंजी जंपिंग कर रही महिला रस्सी टूटने से सीधे नदी में जा गिरती है।

बंजी जंपिंग के दौरान हादसा

दरअसल, ट्विटर पर @cctvidiots नाम के पेज से एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में महिला एक ऊंचे पहाड़ की चोटी से बंजी जंपिंग करती है। कई सौ फीट नीचे एक नदी बह रही होती है। महिला जैसे ही छलांग लगाती है, दूसरे झटके में रस्सी टूट जाती है और महिला सीधे नदी में समा जाती है।

कहां की है ये घटना?

जब हमने इस वीडियो को रिवर्स सर्च किया तो पता चला कि ये वीडियो 11 साल पुराना है। एक वेबसाइट के मुताबिक ये दिल दहला देने वाली घटना दक्षिणी अफ्रीका के विक्टोरिया फॉल के पास हुई थी। हादसे का शिकार महिला ऑस्ट्रेलिया की थी और उसे नदी से बचा लिया गया था। बता दें कि इस वायरल वीडियो को 39 लाख बार देखा जा चुका है। वहीं ज्यादातर यूजर्स इसे देखकर खौफ में हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘क्या वो जिंदा बची?’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘यही कारण है कि मैं कभी इस तरह के एडवेंचर नहीं करता।’ तीसरे यूजर ने लिखा, ‘ऐसे खेलों के दौरान पहले ही आपसे डेथ सर्टिफिकेट साइन करा लिया जाता है।’ देखें वीडयो…

 

 

यह भी देखें : कार के दरवाजे से टकराकर ट्रक के नीचे आया शख्स, फिर भी बच गई जान, देखें वायरल वीडियो

अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें…

PREV

Recommended Stories

क्या आपने देखा Dhurandhar के गाने पर Nick Jonas का धांसू डांस, रणवीर का आया रिएक्शन
भारत में ट्रैफिक देख विदेशियों को सूझी करामात, वायरल वीडियो में देखें कैसे सिखाया सबक