
अपनी सेहत का ख्याल रखने के लिए बहुत से लोग जिम जाते हैं। इसी बीच कुछ महिलाओं ने साड़ी पहनकर जिम में कसरत करते हुए सबका ध्यान खींचा है। ऐसा नहीं है कि साड़ी पहनकर जिम नहीं जा सकते या कसरत नहीं कर सकते। लेकिन हाल ही में वायरल हो रहे एक वीडियो ने लोगों की प्रतिक्रिया और बहस छेड़ दी है। वीडियो में महिलाओं का एक समूह साड़ी पहनकर जिम पहुँचता है और कसरत में जुट जाता है। कई लोगों ने इन महिलाओं की तारीफ़ की है। लेकिन कुछ लोगों का कहना है कि जिम में साड़ी पहनकर आने की जल्दबाज़ी में ये महिलाएं ब्लाउज पहनना भूल गई हैं और यह दूसरों का ध्यान भंग करने जैसा है।
महिलाओं के साड़ी पहनकर जिम करने का यह मामला अब चर्चा का विषय बन गया है। जिम में साड़ी पहनकर कसरत करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है। साड़ी पहनकर जिम के उपकरणों का इस्तेमाल करना भी आसान नहीं होता। लेकिन सावधानी बरतने पर कसरत करना नामुमकिन नहीं है। यहाँ कुछ लोगों का मानना है कि ये महिलाएं कसरत करने से ज़्यादा वीडियो बनाने के लिए साड़ी पहनकर जिम आई हैं।
कुछ लोगों ने सवाल उठाया है कि जिम आते समय महिलाएं ब्लाउज क्यों नहीं पहनतीं। अगर उन्हें सच में संस्कारी बनकर जिम करना है तो ब्लाउज तो पहनना चाहिए। वहीं कुछ लोगों ने साड़ी पहनकर जिम करने के लिए महिलाओं की तारीफ़ की है। उनका कहना है कि भले ही यह प्रचार के लिए हो, लेकिन इसमें गलत क्या है?
कुछ लोगों का कहना है कि जिम में हर किसी को अपनी कसरत, सेहत और शरीर पर ध्यान देना चाहिए। दूसरों पर ध्यान देना बंद कर दें तो सब ठीक हो जाएगा। इस वीडियो को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं और यह तेज़ी से वायरल हो रहा है। रोज़ाना जिम जाने वाली ये महिलाएं वीडियो के लिए साड़ी पहनकर कसरत कर रही थीं। यही वजह है कि साड़ी पहनकर जिम करने वाली महिलाओं के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। इसी बीच यह वीडियो लोगों में उत्सुकता और बहस का विषय बना हुआ है। इस वीडियो को अब तक 1.2 मिलियन बार देखा जा चुका है।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News