Christmas पार्टी में आने के लिए महिला ने रख दी अजीब शर्त, अब पड़ रही गालियां

महिला की बातें सुनकर उसके परिवार और गेस्ट लिस्ट में शामिल दोस्तों ने गालियां देना शुरू कर दिया। कई लोगों ने उसे जमकर बातें सुनाई कि उसने उनका क्रिसमस बर्बाद कर दिया।

ट्रेंडिंग डेस्क. क्रिसमस को लेकर लोग महीनों पहले तैयारियां करने लगते हैं। खासतौर पर क्रिसमस पार्टी के लिए लोग काफी एक्साइटेड रहते हैं पर एक महिला ने अपने घर में होने वाली क्रिसमस पार्टी के लिए ऐसी शर्त रख दी कि उसे अब अपने ही लोगों ने गालियां देना शुरू कर दिया है। इस महिला ने सोशल मीडिया पर अपनी परेशानी साझा करते हुए हैरान करने वाली कहानी बताई।

सोशल मीडिया पर बताई ये कहानी

Latest Videos

ब्रिटेन की एक महिला ने रेडिट (Redit) पर u/ChristmasConundrum1 नाम के अकाउंट से अपनी कहानी साझा की। उसने बताया कि उसके घर पर इस बार क्रिसमस डिनर का आयोजन होना था। इसके लिए परिवार के 30 लोगों की लिस्ट तैयार हुई। क्योंकि ये बड़ा आयोजन होता है और इसमें बहुत मेहनत लगती है इसलिए महिला ने इसी साल अगस्त में ही सभी गेस्ट और परिवार के लोगों को लिस्ट भेजते हुए यह भी कह दिया कि उसे सबकी मदद लगेगी।

क्रिसमस आते-आते मिलने लगे बहाने

जैसे-जैसे क्रिसमस पास आने लगा, उसे पार्टी में आने हर दूसरे व्यक्ति ने फोन कर बहाने देना शुरू कर दिया। दरअसल, महिला ने सभी से ये मदद मांगी थी कि क्रिसमस पार्टी के लिए जो भी 12 तरह के पकवान बनने हैं, उसमें से एक-एक डिश हर व्यक्ति बनाकर लाए, जिससे उसे अकेले सब काम न करना पड़े। लेकिन उसे मदद मिलने की जगह बहाने मिलने लगे। किसी ने कहा कि वह काम में बहुत व्यस्त है तो किसी ने कहा कि उसकी कुकिंग बुक डॉग खा गया। इससे महिला का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच चुका था।

फिर पार्टी में आने के लिए रख दी अजीब शर्त

लोगों के व्यवहार और बहानेबाजी से परेशान महिला ने खुद पार्टी की सारी चीजें जुटाने की तैयारी की लेकिन शाम के 5 बज चुके थे। शॉपिंग मॉल्स में क्रिसमस को लेकर खचाखच भीड़ थी, इस सब से परेशान होकर उसने सभी गेस्ट को कॉन्फ्रेंस कॉल पर लिया और पार्टी की तीन शर्त बता दीं। पहले शर्त में उसने कहा कि या तो सभी पहले की तरह एक-एक डिश बनाकर लाएं, दूसरी शर्त में उसने कहा कि या सबके लिए एक बड़ा सा बेसिक पिज्जा बना लिया जाए या फिर ये पार्टी ही कैंसिल कर दी जाए। महिला ने अंत में कहा कि अगर आप लोग खुद एक-एक डिश नहीं लाते तो मैं घर का गेट नहीं खोलूंगी और पार्टी कैंसिल होगी।

अब पड़ रही गालियां

महिला की बातें सुनकर उसके परिवार और गेस्ट लिस्ट में शामिल दोस्तों ने गालियां देना शुरू कर दिया। कई लोगों ने उसे जमकर बातें सुनाई कि उसने उनका क्रिसमस बर्बाद कर दिया। महिला को इतने फोन आने लगे कि उसने अपना फोन साइलेंट कर साइड में रख दिया। अंत में उसने रेडिट पर अपनी कहानी शेयर करते हुए लोगों से पूछा कि वो गलत है या बहाने देने वाले उसके साथी?

यह भी पढ़ें : जब आर्मी अधिकारी ने रिटायरमेंट पर मां को किया फाइनल सैल्यूट, देखें भावुक कर देने वाला पल

ऐसे ही रोचक आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें...

Share this article
click me!

Latest Videos

मोहन भागवत के बयान पर क्यों बिफरे संत, क्या है नाराजगी की वजह । Mohan Bhagwat
'सोना सस्ता लहसुन अभी भी महंगा' सब्जी का भाव जान राहुल हैरान । Rahul Gandhi Kalkaji Sabzi Market
जौनपुर में कब्रिस्तान के बीचो-बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी? । Jaunpur Shivling
'अब पानी की नो टेंशन' Delhi Election 2025 को लेकर Kejriwal ने किया तीसरा बड़ा ऐलान
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'