चलती ट्रेन पर युवती का हैरतअंगेज स्टंट! देखें वीडियो

बांग्लादेश में एक युवती चलती ट्रेन की छत पर दौड़ती दिखी। यह वीडियो 'रियल लाइफ सबवे सर्फर्स' के नाम से वायरल हो रहा है, जिसमे युवती खतरनाक स्टंट करती नजर आ रही है।

यूरोप और अमेरिका से चलती ट्रेन के ऊपर दौड़ते युवाओं के कई वीडियो पहले ही सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं। इस तरह के खतरनाक कारनामों के खिलाफ देशों ने सख्त कदम उठाए हैं, फिर भी इस तरह के रील्स बनाए जा रहे हैं। इसी बीच बांग्लादेश से एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है। इसमें एक युवती चलती लोकल ट्रेन की छत पर विपरीत दिशा में दौड़ती नजर आ रही है। यह वीडियो लोकप्रिय मोबाइल गेम सबवे सर्फर्स की याद दिलाता है।

'रियल लाइफ सबवे सर्फर्स' शीर्षक के साथ यह वीडियो शेयर किया गया। वीडियो ने बहुत जल्दी लोगों का ध्यान खींचा। खबरों के मुताबिक, यह वीडियो बांग्लादेश के एक रेलवे स्टेशन पर फिल्माया गया था। भीड़-भाड़ वाले इलाके से गुजर रही ट्रेन पर युवती कैसे चढ़ी, यह साफ नहीं है। वहीं, वह इस तरह दौड़ रही है जैसे उसे अपने आसपास की भीड़ या चलती ट्रेन की कोई परवाह ही नहीं है। कुछ देर वह ट्रेन की विपरीत दिशा में दौड़ती है और फिर मुड़कर ट्रेन की दिशा में दौड़ने लगती है। बीच-बीच में वह कुछ डांस स्टेप्स भी करती दिख रही है।

Latest Videos

 

कई लोगों ने वीडियो पर कमेंट किए। एक दर्शक ने चिंता जताते हुए पूछा, 'ट्रेन कब स्पीड पकड़ेगी?' एक अन्य दर्शक ने कहा, 'महिला अपनी जिंदगी जी रही है। उसे देखकर अच्छा लग रहा है।' एक अन्य ने लिखा, 'भाई, वह कार्डियो कर रही है।' एक दर्शक ने मजाक में कहा कि कैमरामैन पुलिस वाला होगा। वहीं, कई लोगों ने यह भी पूछा कि क्या उन्हें इस तरह का खतरनाक काम करने में डर नहीं लगता।

Share this article
click me!

Latest Videos

'INDIA' में रार! CM आतिशी ने कांग्रेस को दिया अल्टीमेटम, 24 घंटे का है समय । Kejriwal । Rahul Gandhi
भारत के पहले केबल रेल पुल पर हुआ ट्रायल रन, देखें सबसे पहला वीडियो #Shorts
BPSC Protest को लेकर Pappu Yadav ने किया बड़ा ऐलान, नए साल के पहले ही दिन होगा घमासान
Kazakhstan Plane Crash: कैसे क्रैश हुआ था अजरबैजान एयरलाइंस का यात्री विमान? हैरान करने वाली है वजह
LIVE🔴:भारत मंडपम में वीर बाल दिवस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी का भाषण | PM Modi