शारीरिक संबंध बनाने के दौरान होती है एलर्जिक समस्याएं, महिला ने बताई ये वजह

Published : Mar 01, 2024, 11:25 AM ISTUpdated : Mar 01, 2024, 12:30 PM IST
girl 1

सार

कई बार शारीरिक संबंधों में आने वाली चुनौतियां रिश्तों में दरार डाल देती हैं। महिलाओं और पुरुषों दोनों के साथ शारीरिक दिक्कतें आ सकती है। फिलहाल 34 वर्षीय एक महिला ने ऐसी ही चुनौतियों को साझा किया है।

वायरल डेस्क।  महिला या पुरुष शारीरिक समस्याओं से सभी जूझते रहते हैं। ऐसे में पति-पत्नी के बीच यदि शारीरिक संबंध बनाने को लेकर किसी तरह की हार्मोनल दिक्कत सामने आती है तो रिश्तों में दरार भी बन जाती है। एक महिला ने कुछ ऐसी ही स्थिति साझा करते हुए खुद को एहलर्स डैनलोस सिंड्रोम से पीड़ित होने से आने वाली दिक्कतों के बारे में बताया है। महिला ने ये भी बताया है कि समस्या डायग्नोस होने के बाद पूरी बॉडी का चेकअप किया गया तो शरीर में 160 एलर्जिक सिंड्रोम के बारे में पता चला। महिला ने बताया कि उसे पुरुषों के स्पर्म और कॉन्डोम्स से भी एलर्जी होती है जो कि बेहद अजीब स्थिति है।

ऐसी स्थिती में इंटीमेसी हो पाना मुश्किल
34 वर्षीय एलिसन टेनीसन ने बताया कि इसे किसी भी कपल के लिए शारीरिक संबंध बनाना एक घर को बसाने और पीढ़ी को आगे बढ़ाने के लिए भी जरूरी होता है। इस प्रकार हार्मोनल दिक्कत कपल के निजी जीवन पर बुरा असर डालती हैं। टेनीसन ने बताया कि ऐसी दिक्कतें होने पर शारीरिक संबंध बनाना किसी बड़े संघर्ष से कम नहीं होता। प्राइवेट पार्ट में जलन और अन्य समस्याएं होती हैं। ऐसी स्थिति में पुरुष भी सेफ्टी मेजर प्रयोग करते हैं तो उन्हें दिक्कत होती है। 

पढ़ें Women's day special story: बेटे को हुई स्किन एलर्जी की समस्या तो महिला को आया ऐसा आईडिया की बना दी मामाअर्थ कंपनी

परिवार बढ़ाने को लेकर भी अनिश्चितता
टेनीसन का कहना है कि वह ऐसी अजीब शारीरिक समस्या से गुजर रही हैं कि अपना परिवार बढ़ाने को लेकर भी अनिश्चितता का सामना कर रही है। उसके शरीर में होने वाली ब्लड क्लॉटिंग समस्या के कारण प्रेगनेंसी भी उसके लिए आसान नहीं होगी। यह काफी रिस्की भी हो सकती है। 

हालांकि एलिसन कहती हैं कि इन सारी समस्याओं के बाद भी हमने परिवार बढ़ाने को लेकर विचार करना शुरू कर दिया है। वह कहती हैं कि उन्होंने खानपान बेहतर करने के साथ एक नई आशा के साथ मां बनने के लिए सारे प्रयास करेंगी। 

PREV

Recommended Stories

वायरल होने के लिए मां ने बेटे संग किया हैरान करने वाला स्टंट, वीडियो देख गुस्से में यूजर्स
5-स्टार होटल में रहती है ये बिल्ली, नाम है 'लिलिबेट'-निराले हैं ठाठ