हर दिन ऑनलाइन पति का रेट फिक्स करती है पत्नी, लेकिन यह धंधा बिल्कुल भी नहीं है गंदा

बढ़ती महंगाई से मुकाबला करने के लिए एक महिला ने अपने पति को दूसरी महिलाओं को किराए पर देना शुरू कर दिया। महिला का दावा है कि उसे एक घर से करीब साढ़े तीन हजार रुपए मिलते हैं। 

नई दिल्ली। कहा जाता है कि एक महिला सब कुछ शेयर कर सकती है, मगर अपने पति को दूसरी किसी महिला के साथ शेयर नहीं कर सकती। मगर ब्रिटेन से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां बढ़ती महंगाई से जूझ रही एक महिला अतिरिक्त कमाई के लिए अपने पति को शेयर कर रही है। यही नहीं, विज्ञापन के बाद पति की इतनी अधिक डिमांड आने लगी कि पत्नी भी हैरान रह गई। बहरहाल, यह ट्रिक काम आ गई और उसकी एक्सट्रा इनकम शुरू हो गई। 

दरअसल, ब्रिटेन की लौरा यंग को यह आइडिया पॉडकास्ट से मिला। एक दिन वह पॉडकास्ट पर सुन रही थी, जिसमें बातया गया कि एक शख्स इसी तरह अपनी जीविका चला रहा है। ऐसे में लौरा यंग ने सोचा कि क्यों न वह भी अपने पति जेम्स को किराए पर देकर एक्सट्रा इनकम करे, जिससे बढ़ती महंगाई से लड़ा जा सके। महिला जानती थी कि उसका पति बेहद कुशल है और वह कोई भी DIY प्रोजेक्ट (Do it Yourself) पूरा कर सकता है। 

Latest Videos

महिला ने इसके लिए वेबसाइट शुरू की और सोशल मीडिया पर एड कैंपेन चलाया 
महिला ने इसके लिए एक वेबसाइट भी शुरू किया और सोशल मीडिया के जरिए इसका प्रचार किया। विज्ञापन अभियान को लौरा यंग ने हायर माई हैंडी हबी (Hire My Handy Hubby) नाम दिया है। इस काम के जरिए 41 साल के जेम्स एक घर से करीब साढ़े तीन हजार रुपए कमा रहे हैं। लौरा के अनुसार, उनके पति काफी टैलेंटेड हैं और वह ऐसा कोई भी प्रोजेक्टर पूरा कर सकते हैं। 

डू इट योरसेल्फ के तहत जेम्स कई काम में माहिर 
लौरा के अनुसार, जेम्स कस्टम बेड बना सकते हैं। इसके अलावा, किचेन सेट और कबाड़ से एक अच्छा डायनिंग टेबल भी तैयार कर चुके हैं। इसके अलावा जेम्स घरेलू कार्य और बागवानी का काम भी अच्छी तरह कर सकते हैं। लौरा जेम्स की इन काबिलियत का इस्तेमाल करना चाहती थी और इसीलिए उसने इन सब काम के लिए जेम्स को किराए पर देने की बात सोची। 

बच्चों की देखभाल के साथ पत्नी की मदद भी करना चाहते हैं जेम्स 
लौरा ने जो वेबसाइट बनाई है, उसका नाम रेंट माई हैंडी हस्बैंड (Rent My Handy Husband) दिया है। लौरा के एड कैंपेन शुरू करते ही बहुत सी महिलाओं ने उनके पति में दिलचस्पी दिखानी शुरू कर दी। कई महिलाओं ने फोन कर जेम्स की सर्विस लेने के बारे में बात की। जेम्स और लौरा के तीन बच्चे हैं। इनमें दो बच्चे ऑटिस्टिक बीमारी से पीड़ित हैं। जेम्स ने अपने बच्चों की देखभाल के लिए दो साल पहले जॉब छोड़ दी थी और अब वे बच्चों की देखभाल के साथ रेंट माई हैंडी हस्बैंड का हिस्सा बनकर लौरा की मदद करना चाहते हैं। 

हटके में खबरें और भी हैं..

ये मॉडल नहीं ड्राइवर है, 3 करोड़ की ट्रक में सड़क पर निकलती है तब देखिए इसका ग्लैमरस अंदाज 

टीचर ने नशे में लड़के से किया रोमांस, प्रेग्नेंट हुई तो पता चला वह उसका स्टूडेंट रह चुका था 

इस शादी की जबरदस्त चर्चा, जानिए 18 साल की आलिया ने 61 साल के शमशाद से क्यों किया निकाह  

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की Arvind Kejriwal के खिलाफ चार्जशीट