सीख लो सबक: भारी बारिश में पेड़ पर गिरी बिजली, वायरल वीडियो में देखिए क्या हुआ उसका हाल

Published : Jul 02, 2022, 07:04 AM IST
सीख लो सबक: भारी बारिश में पेड़ पर गिरी बिजली, वायरल वीडियो में देखिए क्या हुआ उसका हाल

सार

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टग्राम पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक पेड़ पर बिजली गिरती है। अगले ही पल में उस हरे-भरे पेड़ के साथ जो हुआ, उसे देखकर सभी दंग रह गए। 

नई दिल्ली। देश के ज्यादातर हिस्सों में मानसून पहुंच चुका है। बारिश का मौसम जितना सुहावना होता है, उतना ही खतरनाक भी। इस समय आंधी-तूफान और बिजली चमकने-गिरने की घटनाएं भी बहुत होती हैं, जो अक्सर जानलेवा बना जाती हैं। 

सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक पेड़ पर बिजली गिरती है, जिसके बाद उस पेड़ की जो हालत होती है, उसे देखकर सभी डर जाते हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर सनसनी मचा रहा है। बिजली गिरने के बाद उस हरे-भरे पेड़ की जो हालत हुई, उसे देखकर यूजर्स दंग रह गए।  

 

 

इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए इस वीडियो को अब तक लाखों बार देखा जा चुका है। वहीं 22 लाख से भी अधिक लोग इस वीडियो को पसंद कर चुके हैं। जबकि दस हजार से अधिक यूजर्स ने इस पर कमेंट किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि पेड़ पर बिजली गिरने के बाद पेड़ सुलग उठता है और इसके पल भर में ही यह हरा-भर पेड़ सिर्फ ठूंठ बनकर रह जाता है। 

पेड़ का हाल देखकर सबक लें, फिर कभी पेड़ के नीचे नहीं खड़े हों
वीडियो देखकर हर कोई हैरान है। यूजर्स का कहना है कि इस वीडियो को देखने वाले सबक सीख लें कि आगे से कभी भी बारिश, आंधी-तूफान और खराब मौसम में पेड़ के नीचे खड़े नहीं हों। अगर वे ऐसा करते हैं, तो पेड़ का जो हाल हुआ, इससे अच्छा उदाहरण उन्हें समझने के लिए नहीं मिलेगा। यूजर्स का कहना है कि गनीमत है, जब बिजली कड़की तब वहां आसपास कोई इंसान या जानवर नहीं था। 

हटके में खबरें और भी हैं..

ये मॉडल नहीं ड्राइवर है, 3 करोड़ की ट्रक में सड़क पर निकलती है तब देखिए इसका ग्लैमरस अंदाज 

टीचर ने नशे में लड़के से किया रोमांस, प्रेग्नेंट हुई तो पता चला वह उसका स्टूडेंट रह चुका था 

इस शादी की जबरदस्त चर्चा, जानिए 18 साल की आलिया ने 61 साल के शमशाद से क्यों किया निकाह  

PREV

Recommended Stories

बेंगलुरु की भीड़ में विदेशी टूरिस्ट ने ऑटो के अंदर देखा अनोखा नजारा-Watch Video
Son v/s Wife: लाखों की डिमांड किसकी होगी पूरी, वायरल तस्वीर पर नेटीजन्स ने मानी हार