कंपनी ने नौकरी के लिए दिया ऐड, मगर रखी अजीबो-गरीब शर्त, एक यूजर बोला- मैं इसके लिए परफेक्ट

Published : Jul 01, 2022, 04:58 PM ISTUpdated : Jul 01, 2022, 05:11 PM IST
कंपनी ने नौकरी के लिए दिया ऐड, मगर रखी अजीबो-गरीब शर्त, एक यूजर बोला- मैं इसके लिए परफेक्ट

सार

सोशल मीडिया पर जॉब का एक एड वायरल हो रहा है। कंपनी ने इस एड में कंडिडेट्स के लिए ऐसी अजीबो-गरीब शर्तें रख दी है, जिसे पढ़कर लोग हैरान हैं। वहीं, एक यूजर ने कहा कि वह इस जॉब के लिए परफेक्ट है। 

नई दिल्ली। एक कंपनी ने नौकरी के लिए अजीबो-गरीब विज्ञापन निकाला है। यह सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रहा है। इसमें नौकरी की तलाश कर रहे लोगों से अनोखी शर्तें पूरी करने के बाद ही इंटरव्यू के लिए आने को कहा गया है। यूजर्स इस विज्ञापन को देखकर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। इसमें कैंडिडेट से जिस स्किल की मांग की गई है, वह काम से संबंधित अनुभव, योग्यता और कौशल से जुडा़ नहीं है और न ही यह किसी तरह के खास टैलेंट या डिग्री से जुड़ा है बल्कि, यह उसके पर्सनल और रूटीन लाइफ से मैटर करता है। 

नौकरी के लिए निकाले गए इस विज्ञापन में कहा गया है कि जब कोई उम्मीदवार इंटरव्यू देने आए तो वह नहाकर आए। जी हां, इस बात का कंपनी ने बाकायदा अपने विज्ञापन में उल्लेख किया है। तो यह थी पहली शर्त और दूसरी यह है कि कैंडिडेट को आलसी, निराशावादी और दुखी शख्स होना चाहिए। अगर आपमें ये सामान्य शर्तें पूरी करने की क्षमता है तो आप इस इंटरव्यू के लिए बिल्कुल सही उम्मीदवार हैं। 

 

 

कंपनी ने बताया कि आलसी और दुखी क्यों होना जरूरी 
कंपनी ने इस वायरल एड में बताया है कि उन्हें किस तरह के उम्मीदवार की जरूरत है। इसमें सबसे ऊपर मोटे अक्षरों में लिखा है- स्टॉफ की जरूरत। इसके बाद नीचे दिया है कि उन्हें कैसे उम्मीदवार की जरूरत है। इसमें बताया गया है कि उम्मीदवार को आलसी और दुखी होना चाहिए। इससे वे पहले से काम रहे लोगों के साथ घुल-मिल जाएं। इसके अलावा अपना रिज्युमे साथ रखें और यहां आने से पहले नहा जरूर लें। यह काफी है। 

मुझे चाहिए यह नौकरी, किससे मिलूं 
नौकरी का यह विज्ञापन सोशल मीडिया पर वायरल है। बहुत से यूजर्स को यह जॉब ऑफर पसंद आ रहा है, क्योंकि इसमें न तो टैलेंट की जरूरत है और न ही एक्सपीरियंस की। स्किल और एलीजिबिलिटी के बारे में भी नहीं पूछा गयाा है। हालांकि, बहुत से लोग इसे मजाक समझ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, यहां अप्लाई करने के लिए किससे संपर्क करना होगा। 

हटके में खबरें और भी हैं..

ये मॉडल नहीं ड्राइवर है, 3 करोड़ की ट्रक में सड़क पर निकलती है तब देखिए इसका ग्लैमरस अंदाज 

टीचर ने नशे में लड़के से किया रोमांस, प्रेग्नेंट हुई तो पता चला वह उसका स्टूडेंट रह चुका था 

इस शादी की जबरदस्त चर्चा, जानिए 18 साल की आलिया ने 61 साल के शमशाद से क्यों किया निकाह

PREV

Recommended Stories

बेंगलुरु की भीड़ में विदेशी टूरिस्ट ने ऑटो के अंदर देखा अनोखा नजारा-Watch Video
Son v/s Wife: लाखों की डिमांड किसकी होगी पूरी, वायरल तस्वीर पर नेटीजन्स ने मानी हार