बाराती खा रहे थे खाना, तभी हुई जोरदार बारिश, वायरल वीडियो में देखिए क्या हुआ आगे

Published : Jul 01, 2022, 05:57 PM ISTUpdated : Jul 01, 2022, 06:04 PM IST
बाराती खा रहे थे खाना, तभी हुई जोरदार बारिश, वायरल वीडियो में देखिए क्या हुआ आगे

सार

सोशल मीडिया पर शादी समारोह का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें बाराती खाना खा रहे थे, तभी वहां जोरों की बारिश शुरू हो जाती है। इसके बाद वहां का नजारा देखने लायक होता है। 

नई दिल्ली। शादी के सीजन में एक से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। इनमें कुछ हंसी-खुशी वाले होते हैं, तो कुछ ऐसे, जो दुखी कर जाते हैं। कुछ वीडियो अच्छे संदेश वाले होते हैं, तो कुछ ऐसे जो आपको हमेशा के लिए सबक दे जाते हैं। 

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बाराती एक खुली जगह में खाना खा रहे थे, तभी बारिश शुरू हो जाती है। मगर इस बारिश की वजह से कोई हंगामा नहीं मचता। ऐसा नहीं दिखता कि कोई परेशानी हुई हो बाराती या फिर घरातियों को। सब कुछ पहले जैसा सामान्य सा चलता रहता है और लोग खाना खाते रहते हैं, मगर खुद पर बिना एक बूंद पड़े हुए। 

 

 

जी हां, जैसे ही बारिश शुरू होती है बारातियों ने पास में रखी कुर्सियां उठा ली और बिना हंगामे और तकझक के उसे सिर पर रखकर खाने लगे। बारिश से बचते हुए खाना खाते रहना और घरातियों की व्यवस्था पर सवाल नहीं खड़े करना, हर किसी को अच्छा लगा। लोगों ने बारातियों की सूझबूझ की तारीफ करते हुए कहा कि ये असली फूड लवर्स हैं। 

वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा, यूजर्स कर रहे कमेंट
सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहे इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक लाखों बार देखा गया है, जबकि करीब साढ़े दस लाख लोगों ने इसे पसंद किय है। इसके अलावा, लगभग साढ़े दस हजार यूजर्स ने इस पर कमेंट किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि बाराती बारिश की परवाह किए बिना पकवान का लुत्फ लेते रहते हैं। यूजर्स का कहना है कि खाने को लेकर इनकी दीवानगी वाकई तारीफ के काबिल है। 

हटके में खबरें और भी हैं..

ये मॉडल नहीं ड्राइवर है, 3 करोड़ की ट्रक में सड़क पर निकलती है तब देखिए इसका ग्लैमरस अंदाज 

टीचर ने नशे में लड़के से किया रोमांस, प्रेग्नेंट हुई तो पता चला वह उसका स्टूडेंट रह चुका था 

इस शादी की जबरदस्त चर्चा, जानिए 18 साल की आलिया ने 61 साल के शमशाद से क्यों किया निकाह  

PREV

Recommended Stories

बेंगलुरु की भीड़ में विदेशी टूरिस्ट ने ऑटो के अंदर देखा अनोखा नजारा-Watch Video
Son v/s Wife: लाखों की डिमांड किसकी होगी पूरी, वायरल तस्वीर पर नेटीजन्स ने मानी हार