ऑर्डर देकर महिला निश्चिंत होकर अपने काम में गई लेकिन घर पर आए डिलीवरी बॉक्स को खोलते ही उसके होश उड़ गए।
ट्रेंडिंग डेस्क. व्यस्तता के चलते ऑनलाइन शॉपिंग का ट्रेंड पूरी दुनिया में तेजी से बढ़ा है, लेकिन इसके फायदों के साथ-साथ कई नुकसान भी हैं। आपने अक्सर ऑनलाइन शॉपिंग के दौरन गलत डिलीवर या फ्रॉड की घटनाएं सुनी होंगी, एक ऐसा ही मामला सामने आया है ब्रिटेन से।
मार्केट जाने से बचने के लिए किया था ऑनलाइन ऑर्डर
ब्रिटेन में रहने वाली एक महिला ने अपने लिए दो Levis की जींस Depop नामक शॉप से ऑर्डर की थी। उसे मार्केट जाने का वक्त नहीं था, इसलिए उसने सोचा कि घर बैठकर ही शॉपिंग कर ले। ऑर्डर देकर महिला निश्चिंत होकर अपने काम में गई लेकिन घर पर आए डिलीवरी बॉक्स को खोलते ही उसके होश उड़ गए। डिलीवरी बॉक्स वैसा नहीं था जिसकी उसे उम्मीद थी।
डिलीवरी बॉक्स खोलते ही आई दुर्गंध
महिला खुशी-खुशी डिलीवरी बॉक्स खोलने लगती है कि तभी उसे एक तेज गंध आती है। पैकेट के अंदर देखते ही उसके होश उड़ जाते हैं। पैकेट के अंदर प्याज भरी हुई होती है। ये देख महिला हैरान रह जाती है। वह तुरंत Depop नामक शॉप के सपोर्ट चैट पर शिकायत करती है। महिला लिखती है, 'इसके पहले कि मैं आपके खिलाफ केस दर्ज कराऊं, क्या आप बताएंगे कि मुझे जींस की जगह प्याज क्यों भेजी गई है?'
दुकानदार को भी नहीं पता कि ये कैसे हुआ
महिला की चैट पर दुकान संचालक की ओर से जवाब आता है, 'क्या बात कर रही हैं आप?, ऐसा कैसे हो सकता है?' हमने आपको दो Levis के जींस ही भेजे थे। प्याज कहां से आ गई? दुकान संचालक का जवाब पढ़कर महिला परेशानी में पड़ जाती है। उसे समझ नहीं आता कि अगर दुकानदार सही कह रहा है तो फिर ये हेराफेरी कैसे हुई। दुकानदार ने आश्वासन दिया कि वे इस मामले की जांच कराएंगे। वहीं महिला ने इंस्टाग्राम पर अपने साथ घटी इस घटना के बारे में बताया, जिसपर तरह-तरह के कमेंट आए। एक यूजर ने चुटकी लेते हुए कहा, 'क्या बात है...इस महंगाई के दौर में फ्री के प्याज मिल गए।'
यह भी पढ़ें : अब कड़वी नहीं स्वादिष्ट बनेगी बीयर, बेल्जियन साइंटिस्ट्स की अनोखी खोज