World Cancer Day : महिलाओं को लेफ्ट ब्रेस्ट में ही होता है सबसे ज्यादा कैंसर, जानें कैंसर से जुड़े 7 ऐसे फैक्ट्स जो आपने शायद पहले न सुने हों
महिलाओं को बायीं ब्रेस्ट में सबसे ज्यादा होता है कैंसर तो वहीं अफ्रीकी चूहे के शरीर पर बनने वाले द्रव्य से बन सकती है कैंसर की दवा। जानें कैंसर से जुड़े ऐसे 7 रोचक तथ्य।
Piyush Singh Rajput | Published : Feb 4, 2023 3:30 AM IST / Updated: Feb 04 2023, 10:06 AM IST
मिस्त्र में सबसे पहले कैंसर का वर्णन 1600 बीसी में एडविन स्मिथ पैपरिस (प्राचीन चिकित्सा पर एक दस्तावेज) में देखने को मिलता है। उस दौर में फायर ड्रिल नामक टूल से ब्रेस्ट में मौजूद ट्यूमर को निकाला जाता था। हालांकि, उस दौर में भी ये उल्लेख मिलता है कि कैंसर लाइलाज है।
कैंसर शब्द लेटिन शब्द क्रैब यानी 'केंकड़ा' से लिया गया है।
पूरे विश्व में लोगों को धूम्रपान से जितना फेफड़े का कैंसर होता है, उससे कई ज्यादा इंडोर टैनिंग से होता है। इंडोर टैनिंग एक तरह की कॉस्मेटिक टैनिंग है, जिसमें लोग एक मशीन के अंदर लेटकर अपनी चमड़ी के रंग को परिवर्तित कराते हैं।
शोधकर्ताओं के मुताबिक पूरे विश्व में 50 प्रतिशत कैंसर को रोका जा सकता है और हर साल इससे होने वाली 25 से 35 लाख मौतें भी रोकी जा सकती है। बशर्ते कैंसर होने की वजह का सही समय पर पता लगाकर उसे रोका जाए।
कैंसर अकेली एक बीमारी नहीं है। यह 200 अलग-अलग प्रकार से हो सकता है।
अफ्रीका में पाए जाने वाले नेकेड मोल रैट (चूहे की एक प्रजाति) के शरीर पर एक ऐसा द्रव्य बनता है, जिससे कैंसर रुक जाता है। भविष्य में इस द्रव्य से कैंसर की दवाईयां बन सकती हैं।
महिलाओं के शरीर में बायीं ब्रेस्ट में कैंसर होने की संभावना दायीं ब्रेस्ट से 10 प्रतिशत ज्यादा होती है। इतना ही नहीं शरीर के बायीं ओर मेलानोमा (एक तरह का स्किन कैंसर) होने की संभावना भी ज्यादा होती है। साइंटिस्ट्स के मुताबिक ये एक खास वजह से होता है, जिसपर रिसर्च जारी है।