पाकिस्तान में कयामत के मंजर ! पेशावर की मस्जिद में हमलावर ने खुद को बम से उड़ाया, कागज के टुकड़ों की तरह जिस्म हवा में उड़े

ट्रेंडिंग डेस्क : पाकिस्तान में सोमवार दोपहर एक बम ब्लास्ट (Pakistan Bomb Blast) में कई लोगों की मौत हो गई है, जबकि 150 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। ब्लास्ट पेशावर के एक मस्जिद में हुआ है। तस्वीरों में खौफनाक मंजर..

 

Satyam Bhardwaj | Published : Jan 30, 2023 10:47 AM IST / Updated: Jan 30 2023, 07:57 PM IST
15

पेशावर के पुलिस लाइंस इलाके के एक मस्जिद में सोमवार दोपहर नमाज चल रही थी। इसी दौरान धमाके की आवाज आई, जब तक लोग कुछ समझ पाते, चिख-पुकार मच गई।

25

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस धमाके में कई लोगों की जान जा चुकी है। इसमें कई पुलिसकर्मी भी हैं। यह आंकड़ा बढ़ भी सकता है। घायलों की संख्या 150 पार है। सभी को अस्पताल पहुंचाने की कोशिश जारी है।

35

नमाज के दौरान एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को बम से उड़ा लिया। बम विस्फोट में मस्जिद की छत गिर गई और कई लोग इसके नीचे दब गए। कुछ की मौत विस्फोट की चपेट में आने से हुई है।

45

इस धमाके की गूंज मस्जिद से दो किलोमीटर दूर तक सुनाई पड़ी है। विस्फोट के बाद आसमान में धूल और धुएं का गुबार छा गया। सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि आत्मघाती हमलावर मस्जिद में नमाज के दौरान सबसे आगे की लाइन में खड़ा था और देखते ही देखते खुद को उड़ा लिया।

55

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभी भी कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है। धमाके के बाद आपात स्थिति लागू कर दी गई है। पाकिस्तान आर्मी (Pakistan Army) ने घेराबंदी कर दी है। धमाके वाली जगह आर्मी यूनिट भी है।

इसे भी पढ़ें
पाकिस्तान: पेशावर के पुलिस लाइन मस्जिद में सुसाइड ब्लास्ट, 28 पुलिसकर्मियों की मौत, 150 से ज्यादा घायल

पेशावर में धमाकाः टॉप सिक्योरिटी के बीच कैसे घुसा सुसाइड अटैकर, विस्फोट इतना तेज कि आसपास की बिल्डिंगों के शीशे टूट गए

 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos