ऐसी दिखती थी दुनिया की पहली मोटरसाइकिल, 116 साल पहले इस खास तकनीक से तैयार की गई थी

Published : Nov 10, 2021, 09:04 PM IST
ऐसी दिखती थी दुनिया की पहली मोटरसाइकिल, 116 साल पहले इस खास तकनीक से तैयार की गई थी

सार

10 नवंबर 1885 को दुनिया की पहली मोटरसाइकिल को पेश किया गया था। इस मोटरसाइकिल को जर्मन के इंजीनियर Gottlieb Daimler ने बनाया था। 

नई दिल्ली. बाइक लवर्स के लिए 10 नवंबर की तारीख काफी खास है। 10 नवंबर 1885 में जर्मन इंजीनियर (German Engineer) डेमलर ने दुनिया की पहली मोटरसाइकिल को पेश किया था, जिसका नाम डेमलर रीटवेगन (Gottlieb Daimler) या राइडिंग साइकिल था। इसे इन्सपुर या सिंगल ट्रैक के नाम से भी जाना जाता है। डेमलर ने इसे विल्हेम मेबैक के साथ मिलकर बनाया ता। यही वजह है कि डेमलर को मोटरसाइकिल का जनक भी कहा जाता है।

कैसे थी दुनिया की पहली बाइक?
थ्री स्टीम सिस्टम और दो पहियों वाली इस बाइक की तस्वीरें कई बार सोशल मीडिया पर वायरल होती रही हैं। हालांकि इससे पहले स्टीम इंजन से चलने वाली बाइक बन चुकी थी, लेकिन पेट्रोलियम से चलने वाली ये पहली बाइक थी। इसमें खास प्रकार का कंबूसन इंजन लगा था। ये ऐसा इंजन था, जिसके अंदर पेट्रोलियम पदार्थ जलता था। दरअसल, डेमलर ने 1861 में पेरिस का दौरा किया था। इस दौरान उन्होंने एटिने लेनोइर के बनाए गए पहले कंबूसन इंजन (Combustion Engine) को देखा। ओटो की कंपनी ने पहला सफल कंबूसन इंजन बनाया था। हालांकि तब इंजन का साइज बड़ा था। फिर धीरे-धीरे इसे छोटा किया गया।  

डेमलर रीटवेगन कौन था?
साल 1884 में डेमलर ने दुनिया की पहली मोटरसाइकिल को लेकर काम शुरू किया। उसे  पेट्रोलियम रीटवेगन के रूप में पेटेंट कराया गया था। डेमलर और उनके बिजनेस पार्टनर विल्हेम मेबैक ने छोटे और हाईस्पीड वाले इंजन को बनाने पर जोर दिया। 1883 में उन्होंने होरिजेंटल सिलेंडर का लेआउट तैयार किया, जिसे लिक्विड पेट्रोलियम से चार्ज किया जाता था। इससे इंजन को हाईस्पीड मिलती थी। साल 1885 में डेमरल ने वर्टिकल सिलेंडर वर्जन तैयार किया, जिसका इस्तेमाल टू व्हीलर में किया गया। इसे ही पेट्रोलियम रीटवेगन (राइडिंग कार) नाम दिया गया।

ये भी पढ़ें.

बन गया कुत्ता-देखो बन गया कुत्ता: मिल गई बॉयफ्रेंड को कुत्ता बनाकर घुमाने वाली लड़की, जानें इससे क्या फायदा

कौन है 24 साल की उम्र में 500 पुरुषों से संबंध बना चुकी लड़की, कहा- अगला टारगेट 1000

इस देश में Work From Home को लेकर बड़ा बदलाव, ऑफिस खत्म होने के बाद बॉस ने मैसेज किया तो जाएगा जेल

दुनिया की सबसे खतरनाक शार्क की चौंकाने वाली तस्वीर, 300 दांत फिर भी शिकार को फाड़कर निगल जाती है

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video
Viral Road Rage Video: HR नंबर प्लेट Thar के कारनामें ने इंटरनेट पर मचाई खलबली