पीने वालों के लिए बड़ा ऑफर, Scotch whisky की एक बॉटल से सालों का इंतजाम, 32 साल पुरानी शराब होगी नीलाम

World Largest Bottle Of Whisky Set :  ये बॉटल अब तक बेची गई व्हिस्की की सबसे महंगी बोतल का विश्व रिकॉर्ड तोड़ सकती है, इससे पहले 1.9 मिलियन डॉलर में एक बॉटल की बिक्री का रिकॉर्ड है। इसे आधिकारिक तौर पर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ( Guinness World Records) द्वारा प्रमाणित किया गया था । 

Rupesh Sahu | Published : May 2, 2022 5:54 AM IST / Updated: May 02 2022, 11:27 AM IST

ट्रेंडिंग डेस्क, World Largest Bottle Of Whisky Set : दुनिया की सबसे बड़ी शराब की बॉटल नीलाम होने जा रही है। 32 साल पुरानी मैकलान ( Macallan) की रिकॉर्ड तोड़ 311 लीटर वाली स्कॉच व्हिस्की ( Scotch whisky)  इस महीने नीलामी की जाएगी ।  द इंट्रेपिड के नाम से जानी जाने वाली बोतल की ऊंचाई 5 फीट 11 इंच है । इसकी नीलामी एडिनबर्ग स्थित नीलामी घर लियोन एंड टर्नबुल द्वारा की जाएगी। इसमें 444 स्टेंडर्ड बॉटल के बराबरशराब आ सकती है, इसकी नीलामी 25 मई को होगी।

1.9 मिलियन डॉलर से अधिक में हो सकती है नीलाम
वेल्सऑनलाइन के अनुसार, यह उम्मीद की जा रही है, ये बॉटल अब तक बेची गई व्हिस्की की सबसे महंगी बोतल का विश्व रिकॉर्ड तोड़ सकती है, इससे पहले 1.9 मिलियन डॉलर में एक बॉटल की बिक्री का रिकॉर्ड है। इसे आधिकारिक तौर पर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ( Guinness World Records) द्वारा प्रमाणित किया गया था । वहीं सेलर ने कहा है कि  यदि इसकी कीमत £1.3 मिलियन से अधिक की राशि प्राप्त करती है, 25% मैरी क्यूरी चैरिटी ( Marie Curie charity) को दान कर दी जाएगी।

Latest Videos

दुनिया की सबसे अच्छी डिस्टिलरी
मीडिया आउटलेट के अनुसार, लियोन एंड टर्नबुल के कॉलिन फ्रेजर - जो नीलामी का नेतृत्व करेंगे, ने कहा, "मुझे यकीन है कि द इंट्रेपिड की नीलामी में वैश्विक रुचि होगी, जो रिकॉर्ड-ब्रेकिंग बॉटलिंग की अगुवाई में एक यूनिक कलेक्कशन है। बोली लगाने वालों के पास  स्कॉच व्हिस्की इतिहास की सबसे रोचक शराब खरीदने का मौका होगा।  ये व्हिस्की  दुनिया की सबसे अच्छी डिस्टिलरी, द मैकलन में से एक मानी जाती है। 

32 साल  है पुरानी
इस व्हिस्की को 32 साल पहले मैकलन के स्पाईसाइड गोदाम में दो पीपे में बनाया  गया था। उसके बाद  पिछले साल एक टॉप  व्हिस्की बॉटलिंग कंपनी डंकन टेलर स्कॉच व्हिस्की ( Duncan Taylor Scotch Whisky) द्वारा इसे बोतलबंद किया गया था। नीलामी डिटेल के मुताबिक, व्हिस्की में एक चिकनी बनावट होती है, और लंबी, वार्मिंग फिनिश में कुछ सफेद मिर्च के साथ एक मीठा इंटीग्रेटिड स्वाद और बाद में फ्रेंच सेब टार्ट जैसा फील होता है। शराब जितनी पुरानी  होती है, उतनी बेहतर मानी  जाती है, ऐशे में देखना होगा क 32 साल पुरानी इसशराब के कितने खरीदारबोली लगाते हैं।  
 

हटके में खबरें और भी हैं..

ननद ने की भाभी से शादी, 7 फेरे लिए और दुल्हन बनाकर घर ले आई, इसके बाद हुआ मजेदार मामला 

पत्नी ने सुहागरात पर पतिदेव को सैंडल से पीटा और भाग गई मायके, बत्ती-पानी कनेक्शन भी कराया गुल!

मस्साब दो दिना से चड़ रओ है बुखार.. हम नई आये ताे कोन सो तमाओ सकूल बंद हो जै

वायरल हुए एक और ठुमकेबाज अंकल! गाना बज रहा था 'जानू मेरी जान' तभी...

Share this article
click me!

Latest Videos

Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
नवरात्रि 2024: कन्या पूजन करते समय इन 5 बातों का रखें ध्यान
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।
हरियाणा चुनाव के10 अमीर प्रत्याशीः बिजनेसमैन सावित्री जिंदल से धनवान है यह कैंडीडेट
आखिर क्या है ISRAEL की ताकत का सबसे बड़ा राज