World Water Day: दोस्तों और फैमली मेंबर को भेजें ऐसे मैसेज, जल है तो कल है

Published : Mar 22, 2022, 11:46 AM IST
World Water Day: दोस्तों और फैमली मेंबर को भेजें ऐसे मैसेज, जल है तो कल है

सार

विश्व जल दिवस (World Water Day 2022) के मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM modi) ने देशवासियों को बधाई देते हुए एक-एक बूंद पानी बचाने की अपील की।  

ट्रेंडिंग डेस्क. दुनिया में पानी की कमी के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए 22 मार्च को हर साल विश्व जल दिवस (World Water Day) के रूप में मनाया जाता है। इस दिन की शुरुआत  1993 में की गई थी। दुनिया में करीब 2 बिलियन लोग ऐसे हैं जिनके पास पीने लायक पानी नहीं पहुंचता है। दुनिया का लक्ष्य है कि 2030 तक सभी के लिए स्वच्छ पानी की सुविधा पहुंचाई जाएगी। पृथ्वी में तीन चौथाई हिस्से पर पानी है। लेकिन इसमें से पीने लायक पानी केवल एक फीसदी ही है। विश्व जल दिवस 2022 की थीम GroundWater– Making The Invisible Visible है। ऐसे में जरूरी है कि हम सभी को पानी को बचाना चाहिए।

इसे भी पढ़ें- कौन हैं स्वामी शिवानंद जिनके सामने नतमस्तक हुए पीएम मोदी, 126 साल की उम्र में पूरी तरह हैं फिट

जल दिवस की बधाई ऐसे दें
विश्व जल दिवस के मौके पर आप अपने दोस्तों और फैमली मेंबर को मैसेज भेजकर बधाई दे सकते हैं। आप इस तरह के मैसेज भेजें की जल दिवस की बधाई के साथ-साथ उसे बचाने का भी मैसेज हो। 

हर इंसान ने ठाना है, हमें अब पानी बचाना है। 
विश्व जल दिवस की बहुत-बहुत बधाई।।

जल नहीं तो कल नहीं, इस लिए पानी बचाएं।
इस जल दिवस पर लें पानी बचाने का संकल्प।।
#Happy Water Day 

पानी है जीवन की सबसे बड़ी पूंजी
कर लो संकल्प इसे बचाना है।
#Happy Water Day 

पानी पर है सभी का हक
जरूरत से ज्यादा नहीं करें इसे खत्म
बूंद-बूंद से भरता है घड़ा
आओ हम जल बचाएं। 

इसे भी पढ़ें-  ड्यूटी-फर्ज और सपनाः हर दिन ऑफिस से रात में 10 km रनिंग कर घर जाता है 19 वर्षीय लड़का


जल संरक्षण के लिए आप क्या कर सकते हैं
जल संरक्षण के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए, आप अपने आस-पड़ोस के लोगों और सोशल मीडिया पर जल संरक्षण परियोजनाओं में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए कह सकते हैं।
आप अपने घर में पानी की खपत की निगरानी कर सकते हैं और संसाधन को बचाने के तरीकों का पता लगा सकते हैं। आप लोगों को उनकी रोजमर्रा की गतिविधियों को ऐसे तरीकों से बदलने के बारे में बता सकते हैं जो पानी के संरक्षण में मदद कर सकते हैं। उदाहरण के लिए नहाने के लिए शॉवर की जगह बाल्टी का इस्तेमाल करना।

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

ऐसी वफादारी देखी हैं कहीं? मालिक के शव के पीछे 4 किमी. दौड़ा कुत्ता-वजह जान गैरों के भी छलके आंसू
नाक से गटक ली बीयर! इस बंदे ने जो किया वो आप जिंदगी में भूलकर भी ना करना-WATCH