जब यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने थामी असॉल्ट रायफल, वायरल हुआ वीडियो

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सीएम योगी ने असाल्ट राइफल का निरीक्षण किया। योगी ने 'नो योर आर्मी' प्रोग्राम में हिस्सा लिया। इस दौरान सेना के हथियार के बारे में अधिकारियों से जानकारी ली।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 'नो योर आर्मी'  कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस दौरान सीएम योगी आदित्यानाथ भी पहुंचे थे। योगी ने सेना के अफसरों से हथियारों के बारे में जानकारी लेने के साथ कई हथियारों पर भी हाथ आजमाया। योगी ने सेना के जवानों की प्रयोग की जाने वाली असॉल्ट राइफल लेकर निशाना भी साधा। योगी की राइफल के साथ फोटो और वीडियो अब जमकर वायरल हो रही है। 

तीन दिनों तक है नो योर आर्मी कार्यक्रम
सेना की ओर से आयोजित किया गया 'नो योर आर्मी" प्रोग्राम तीन दिन चेलगा। इस कार्यक्रम का उद्धेश्य सेने के टैंक, तोपों और हाइटेक हथियारों का प्रदर्शन करना है। देशवासी सेना की ताकत को पहचान सकें और जान सकें कि इंडियन आर्मी के स्तर में लगातार किस प्रकार सुधार हो रहा है।

Latest Videos

योगी ने कही ये बात
एक्स पर वायरल वीडियो में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि नो योर आर्मी कार्यक्रम के जरिए देश के युवाओं को भारतीय सेना की क्षमता और उनके शौर्य और पराक्रम को समझने का मौका मिलेगा। इस आयोजन में ज्यादा से ज्यादा लोग पहुंचे और सेना के इस गौरव को अपने दिलों में महसूस करें। 

देश में 100 सैनिक स्कूल खुलेंगे
सेना के मध्य कमान में आयोजित कार्यक्रम में सिख रेजीमेंट ने अपने शौर्य और कला का बेहतरीन प्रदर्शन किया। ऐसा पहली बार हुआ है जब देश की राष्ट्रीय राजधानी के बाहर नो योर आर्मी फेस्टिवल आयोजित किया गया है। देश में 100 सैनिक स्कूल बनाए जा रहे हैं। इनमें 16 स्कूल लखनऊ में ही खोले जाने हैं।  

देखें वीडियो

 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴: डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने भाजपा मुख्यालय में की प्रेस कॉन्फ्रेंस
संभल में खुदाई में दिखा एक और प्राचीन गलियारा, मुख्य गेट और सीढ़ियां #Shorts
पौष प्रदोष व्रत पर बन रहा शनि त्रयोदशी का संयोग, भूलकर भी न करें ये गलतियां
Manmohan Singh Death के बाद Navjot Singh Sidhu Speech Viral, मुस्कुराने लगे थे मनमोहन और सोनिया
सोनिया, राहुल और प्रियंका गांधी ने किए मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन, दी श्रद्धांजलि