युवक ने सोनू निगम के 'कल हो ना हो' गाने को गाकर ब्रिटेन में मचा दिया धमाल, एकटक खड़े हो सुनते रहे लोग

Published : Aug 06, 2022, 11:20 AM IST
युवक ने सोनू निगम के 'कल हो ना हो' गाने को गाकर ब्रिटेन में मचा दिया धमाल, एकटक खड़े हो सुनते रहे लोग

सार

सोनू निगम के गाए गाने कल हो न हो को गाकर एक युवक ने ब्रिटेन में धूम मचा दी है। इसकी वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है लोग युवक के गाने की खूब तारीफ कर रहे हैं। 

ब्रिटेन। सोनू निगम और उनके द्वारा गाए गानों के प्रति दीवानगी लोगों में आज भी कमोबेश वैसी ही है, जैसी पहले हुआ करती थी, जब वे पूरे फॉर्म में होते थे। उनके तमाम फैन्स आज भी उन्हें सबसे बड़ा सिंगर मानते हैं। उनके गाए कई गाने, जो आज भी सदाबहार हैं। नए की जगह लोग उन्हें सुनना ज्यादा पसंद करते हैं। कल हो न हो मूवी का टाइटल सॉन्ग भी ऐसा ही है, जो लोगों की जुबां पर आज भी वैसे ही चढ़ा है, जैसा जब यह फिल्म रिलीज होने के वक्त था। 

इस गाने से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो कब कहा है यह तो पता नहीं लग सका, मगर संभवत: हाल फिलहाल का नहीं है, क्योंकि वीडियो में गाना गा रहे युवक ने सर्दी के कपड़े पहने हुए हैं, जबकि इन दिनों ब्रिटेन समेत पूरा यूरोप सख्त गर्मी से परेशान है। बहरहाल, यह वीडियो अब भी इंटरनेट पर धूम मचा रहा है। 

 

 

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि ब्रिटेन में एक युवक जो कि स्ट्रीट परफॉर्मर है, शाहरूख खान अभिनीत मूवी कल हो न हो का टाइटल सॉन्ग पूरी शिद्दत से गा रहा है। इस पर प्रस्तुति को देखकर वहां मौजूद हर शख्स उसे देख रहा है और बड़ी तल्लीनता से इस गाने को सुन रहा है। वहीं, कुछ लोग सिंगर के पास आकर उसकी तारीफ भी कर रहे हैं। युवक के हाथ में माइक्रोफोन था और पास में ही नीचे स्पीकर रखे हैं। वह कल हो न हो का टाइटल सॉन्ग गुनगुना रहा है, जबकि आसपास खड़े लोग उसके संगीत का आनंद ले रहे हैं। यहां तक कि युवक की आवाज भी काफी हद तक सिंगर सोनू निगम से मिलती-जुलती लग रही है। 

19 साल पहले आई थी मूवी, सोनू निगम ने गाया था टाइटल सॉन्ग 
सोशल मीडिया पर शेयर किए जाने के बाद से इस वीडियो को करीब दस लाख से अधिक बार देखा गया है, जबकि लगभग डेढ़ लाख यूजर्स ने इसे पसंद कियाा है। वहीं, सात सौ से अधिक यूजर्स ने इस पर कमेंट किए हैं। वीडियो को विश म्यूजिक अकाउंट से इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है। यूजर्स ने युवक के परफॉर्मेंस की काफी तारीफ की है। एक यूजर ने लिखा, वाकई बहुत अच्छी प्रस्तुति है। दूसरे यूजर ने लिखा, आपकी आवाज वास्तव में बहुत अच्छी है। तीसरे यूजर ने लिखा, आपकी  शानदार प्रस्तुति के लिए आपको बहुत सारा प्यार। लोगों ने इमोजी पोस्ट कर भी अपनी भावनाएं जताई हैं। बता दें कि कल हो न हो मूवी वर्ष 2003 में आई थी और इसका टाइटल सॉन्ग कल हो न हो मशहूर बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम ने गाया था। 

हटके में खबरें और भी हैं..

बेटे-बहू के साथ मां भी गई हनीमून पर.. लौटने पर पत्नी ने किया चौंकाने वाला खुलासा 

मछली भी होती है बाघ की रिश्तेदार! जानिए क्या नाम है इसका और कहां मिली 

500 कारीगर-4 शिफ्ट में काम...हर घर तिरंगा अभियान के लिए अब्दुल गफ्फार की दुकान पर रोज बन रहा डेढ़ लाख झंडा 

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

दूसरी मंजिल पर सो रही लड़की का चुराया हार, CCTV में कैद हुआ चोर का जुगाड़
बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video