संगीतकार ने कुंडी लगा लो सैंया.. गाने का रीमिक्स वर्जन किया रीक्रिएट, यूजर बोला- ये वत-वत क्यों लगा रखी है

Published : Sep 01, 2022, 02:39 PM ISTUpdated : Sep 01, 2022, 03:01 PM IST
संगीतकार ने कुंडी लगा लो सैंया.. गाने का रीमिक्स वर्जन किया रीक्रिएट, यूजर बोला- ये वत-वत क्यों लगा रखी है

सार

हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई मूवी रानबाजार का एक गाना कुंडी लगा लो सैंया इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहा है। लोग इस गाने पर रील्स भी बना रहे हैं। अब एक संगीतकार ने इसी गाने पर मैशअप रीक्रिएट किया है, जो वायरल हो रहा है। 

ट्रेंडिंग डेस्क। अगर आप एक्टिव सोशल मीडिया यूजर हैं और इंस्टाग्राम पर अपना समय ज्यादा बिताते हैं, तो आपने कुछ यूजर्स की रील्स के बैकग्राउंड में कुंडी लगा लो धुन वाला गीत जरूर देखा सुना होगा। खैर, डॉ. पल्लवी श्याम सुंदर के ट्रैक वाले इस गीत को सुपर हिट घोषित किया जा चुका है। अब साहिल नाम के संगीतकार ने इस गाने को एक ट्विस्ट के साथ रीक्रिएट किया है। 

साहिल ने इस रीक्रिएट सॉन्ग को एआर रहमान स्टाइल में टच दिया है, जो वायरल हो रहा है। साहिल ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर अपने अकाउंट हैंडल से पोस्ट किया है। इस छोटे मगर वायरल हो रहे वीडियो क्लिप में उन्होंने हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई मूवी रानबाजार के चर्चित गाने कुंडी लगा लो.. को वत, वत, वत के साथ रीमिक्स किया है, जो शानदार बन पड़ा है। सोहेल ने जिस तरह गाने को क्रॉप किया है वह यूजर्स का दिल जीत रहा है। 

 

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए जाने के बाद से इस वायरल वीडियो क्लिप को करीब तीन करोड़ बार देखा गया है, जबकि लगभग सात लाख यूजर्स ने इसे पसंद किया है। वहीं, हजारों यूजर्स ने इस पोस्ट पर दिलचस्प कमेंट किए हैं। इस पोस्ट के साथ कैप्शन लिखा है, 'कुंडी लगा लो एक्स वत-वत-वत'। 

कमेंट बॉक्स में यूजर्स ने साहिल की तारीफ करते हुए लिखा, यह आदमी जानता है कि कान के दर्द को ईयरवॉर्म में कैसे बदलना है। वहीं, एक यूजर ने लिखा, इस गाने में वत-वत क्यों लगा रखी है। भाई ये तुक क्लियर कर दो। तीसरे यूजर ने लिखा, मैं कल्पना नहीं कर सकता कि यह गाना इतना खूबसूरत भी हो सकता था। आप कमाल के संगीतकार हो यार। 

हटके में खबरें और भी हैं..

पार्क में कपल ने अचानक सबके सामने निकाल दिए कपड़े, करने लगे शर्मनाक काम 

किंग कोबरा से खिलवाड़ कर रहा था युवक, वायरल वीडियो में देखिए क्या हुआ उसके साथ  

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video
Viral Road Rage Video: HR नंबर प्लेट Thar के कारनामें ने इंटरनेट पर मचाई खलबली