Swiggy V/S Zomato : डिलीवरी बॉय ने इस वजह से लौटा दिया इनाम, चौंका देगी वजह

ज़ोमैटो और स्विगी से एक साथ खाना ऑर्डर किया, पहले पहुँचने वाले को ईनाम देने का वादा। ज़ोमैटो जीता, पर डिलीवरी बॉय ने ईनाम लेने से इनकार कर दिया और स्विगी वाले को देने को कहा!

वायरल न्यूज, zomato delivery boy viral video swiggy vs zomato food delivery : ज़ोमैटो और स्वीगी दोनों ही फूड डिलीवरी कंपनियां हैं। लाखों कस्टरमर हर दिन इन दोनों कंपनियों के जरिए फूड ऑर्डर करते हैं। इसमें टाइम मैनेजमेंट सबसे अहम होता है। इसके लिए डिलीवरी बॉय को खरीखोटी भी सुनने को मिलती है। लेकिन यदि कोई कस्टमर जल्दी फूड लाने पर ईनाम की राशि ऑफर करें, तो ये थोड़़ी डिफरेंट बात हो जाती हैं। उससे भी ज्यादा असर तब होता है, जब कोई डिलीवरी बॉय ऐसी किसी पुरस्कार री राशि लेने से इंकार कर दे ।

फूड ऑर्डर करने वाली युवती ने रखी ईनाम राशि

सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो ने नेटीजन्स का अटेंशन खींचा है। dk_editz._ इंस्टाग्राम पर शेयर किए वीडियो क्लिप में एक महिला को ज़ोमैटो डिलीवरी एजेंट को 500 रुपये का पुरस्कार देते हुए दिखाया गया है, जो स्विगी के डिलीवरी बॉय से पहले फूड लेकर आया था। महिला ने बताया कि, उसने दोनों ऑनलाइन फूड डिलीवरी ऐप से एक ही टाइम पर खाना ऑर्डर किया, यह देखने के लिए कि कौन पहले आता है। विनर को पुरस्कार के रूप में '500 रुपये' देने का फैसला किया था। इस युवती ने क्लियर किया कि चूंकि ज़ोमैटो के एजेंट ने सबसे पहले उसे कॉल किया था, इसलिए उसने उसे विनर घोषित करने का फैसला किया। हालाँकि, आगे जो हुआ उसने नेटीजन्स को प्रभावित किया है।

Latest Videos

 

 

ज़ौमेटो डिलीवरी बॉय का मुरीद हुए इंटरनेट यूजर्स

दरअसल ज़ौमेटो डिलीवरी बॉय ने विनिंग अमाउंट लेने से इनकार कर दिया, वहीं उसकी बातों ने लोगों का दिल जीतत लिया। इस युवक ने अपनी ईनाम की धनराशि स्वीगी डिलीवरी बॉय को दे देने की रिक्वेस्ट करते हुए कहा कि वो तो अभी बैचलर है। उसकी ज्यादा जरुरतें नहीं है। शायद स्वीगी डिलीवरी बॉय को इसकी ज्यादा जरुरत हो। इस पर नेटीजन्स ने युवक की ऑनेस्टी की जमकर तारीफ की है।

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025 मेला एसपी ने श्रद्धालुओं से की विनम्र अपील #shorts #mahakumbh2025
महाकुंभ 2025: फायर ब्रिगेड ने संगम तट पर की मॉक ड्रिल, आग से बचने के परखे गए इंतजाम
महाकुंभ 2025 से पहले देखें कैसा है संगम घाट का नजारा । Prayagraj Mahakumbh 2025
महाकुंभ 2025 तैयारियों के बीच क्यों पहुंच गई ATS ? #shorts #mahakumbh2025
रमेश बिधूड़ी का बयान और मीडिया के सामने फूट-फूटकर रोने लगीं आतिशी #Shorts