कंगना रनोट के बाद अब इस 9 साल की लड़की ने उतारी दयाबेन की नकल, देखने लायक हैं एक्सप्रेशन

Published : Oct 20, 2021, 11:24 AM IST
कंगना रनोट के बाद अब इस 9 साल की लड़की ने उतारी दयाबेन की नकल, देखने लायक हैं  एक्सप्रेशन

सार

बॉलीवुड में अब तक कई एक्टर-एक्ट्रेसेस के हमशक्ल सामने आ चुके हैं, जो न सिर्फ हूबहू उनकी तरह लगते हैं बल्कि एक्सप्रेशन भी वैसे ही देते हैं। इन्हीं में से एक बच्ची है पंजाब की रहने वाली 9 साल की सुमन पुरी। सुमन कंगना रनोट (Kangana Ranaut) की हूबहू नकल करती हैं। कंगना के बाद अब सुमन ने 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की दयाबेन (Dayaben की भी नकल उतारी है। 

मुंबई। बॉलीवुड में अब तक कई एक्टर-एक्ट्रेसेस के हमशक्ल सामने आ चुके हैं, जो न सिर्फ हूबहू उनकी तरह लगते हैं बल्कि एक्सप्रेशन भी वैसे ही देते हैं। इन्हीं में से एक बच्ची है पंजाब की रहने वाली 9 साल की सुमन पुरी। सुमन बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनोट (Kangana Ranaut) की हूबहू नकल करती हैं। यहां तक कि लोग उन्हें 'छोटी कंगना' के नाम से भी जानते हैं। कंगना के बाद अब सुमन ने 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की दयाबेन (Dayaben की भी नकल उतारी है। सुमन न सिर्फ हूबहू दयाबेन (दिशा वाकाणी) की नकल उतारती है बल्कि उन्हीं के अंदाज में डायलॉग भी बोलती हैं। सुमन के वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं।  

 

दयाबेन की एक्टिंग करने वाली सुमन पूरी इंटरनेट सेंसेशन बन चुकी हैं। वीडियो में सुमन दिशा वकानी की ही तरह गेटअप में नजर आ रही हैं। साड़ी पहनने के अंदाज से लेकर बिंदी लगाने तक, सुमन दयाबेन का हर स्टाइल कॉपी कर लेती हैं। सुमन की एक्टिंग देख लोग अब उन्हें 'छोटी दयाबेन' कहकर बुलाने लगे हैं। सोशल मीडिया पर तेजी से सुमन के फॉलोअर्स बढ़ रहे हैं। बता दें कि सुमन एक्ट्रेस कंगना रनोट की बड़ी फैन हैं। कुछ महीनों पहले उन्होंने कंगना से चंडीगढ़ में मुलाकात की थी। 

 

वर्क फ्रंट की बात करें तो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दयाबेन कई सालों से नजर नहीं आईं। 2017 में मैटरनिटी लीव लेने के बाद से वो दिशा वाकाणी इस शो में नजर नहीं आई हैं। कई बार शो में दिशा वाकाणी के लौटने की खबरें भी आईं लेकिन बात नहीं बन पाई। कभी मेकर्स तो कभी दिशा की शर्तों के चलते उनका शो में लौटना अब तक संभव नहीं हो पाया है। फैंस को अब भी दयाबेन का इंतजार है कि वो जल्द ही शो में वापसी करेंगी। बता दें कि उनकी एक बेटी है जो अब चार साल की हो गई है। 

ये भी पढ़ें-

बेहद टाइट और बोल्ड कपड़ों में नजर आईं मलाइका, माधुरी दीक्षित समेत ये सेलेब्स भी अलग-अलग जगहों पर आए नजर

आखिर अमिताभ बच्चन से ऐसा क्या मांगा अभिषेक ने कि बिग बी ने देने से किया मना, सबके सामने कहा था ये

सनी देओल की पत्नी फिल्मी पार्टियों से रहती है दूर, देखने में किसी हीरोइन से कम नहीं है धर्मेन्द्र की बड़ी बहू

शादीशुदा सनी देओल पत्नी को विदेश छोड़ इस हीरोइन से लड़ा रहे थे इश्क, पोल खुलते ही मचा था हंगामा

घर के कपड़े, बिना मेकअप और  इस हाल में यहां घूमती नजर आई करीना कपूर तो बेटे संग दिखे सैफ अली खान

पहली बार सनी देओल भाई-बहनों संग एक फ्रेम में आए नजर, लाइमलाइट से दूर रहती है उनकी ये 3 सिस्टर्स

 

PREV

Recommended Stories

Bigg Boss 19 के बाद आ रहे 7 धांसू रियलिटी शोज, TV-OTT दोनों पर देखने मिलेंगे
OTT Release: दिसंबर के दूसरे हफ्ते मिलेगा एंटरटेनमेंट का डबल डोज, रिलीज होंगी 7 फिल्में-वेब सीरीज