Bigg Boss 15 : अपनों से मिले धोखे की चुकाई इन 2 ने कीमत, इस वजह से दिखाया घर से बाहर का रास्ता

Published : Oct 20, 2021, 10:27 AM IST
Bigg Boss 15 : अपनों से मिले धोखे की चुकाई इन 2 ने कीमत, इस वजह से दिखाया घर से बाहर का रास्ता

सार

सलमान खान का कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 15 में आए दिन चौंकाने वाली चीजें देखने को मिल रही है। इसी बीच फैन्स को शॉक्ड कर देने वाली खबर सामने आ रही है। दरअसल, शो से विधि पंड्या और डोनल बिष्ट को बीच हफ्ते में ही घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। 

मुंबई. सलमान खान (Salman Khan) का कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) में आए दिन चौंकाने वाली चीजें देखने को मिल रही है। इसी बीच फैन्स को शॉक्ड कर देने वाली खबर सामने आ रही है। दरअसल, शो से विधि पंड्या (Vidhi Pandya) और डोनल बिष्ट (Donal Bisht) को बीच हफ्ते में ही घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। बता दें कि उनके दोस्तों ने ही उनके खिलाफ वोट्स किए और दोनों शो से बाहर हो गई। एपिसोड की शुरुआत से बिग बॉस के घर में दिखाया गया कि कंटेस्टेंट्स किस तरह से नियम उल्लंघन कर रहे हैं। इसी बीच बिग बॉस बार-बार हूटर भी बजाते हैं लेकिन कोई इस पर ध्यान नहीं देता है। बाथरूम का इस्तेमाल करने की परमिशन न होने के बावजूद जंगलवासी घरवालों का बाथरूम यूज करते हैं।


बिग बॉस ने सुनाई सजा
आखिरकार सबको मनमानी करता देख बिग बॉस घरवालों को सजा सुनाते हैं। यह सजा 3 पार्ट में सुनाई जाती है। पहले में बिग बॉस के घर में रहने वाले निशांत, शमिता, प्रतीक सहजपाल, अकासा, जय भानुशाली, तेजस्वी और विशाल कोटियन को उनका घर छोड़कर जंगल में जाने के लिए कहा जाता है। फिर बिग बॉस जंगलवासियों की भी गलतियां बताते हैं और सभी को आपसी सहमति से दो कंटेस्टेंट्स को घर से बाहर निकालने के लिए कहा जाता है। और इस तरह विधि पंड्या और डोनल बिष्ट घर से बेघर हो जाती है।


8 कंटेस्टेंट हुए नॉमिनेट
डोनल और विधि के एविक्शन के बाद बिग बॉस सजा के आखरी पार्ट में पहुंचते, जहां वे घर के कप्तान निशांत भट्ट को 8 लोगों को नॉमिनेट करने का टास्क देते हैं। निशांत,  ईशान सहगल, मीशा अय्यर, उमर रियाज, सिंबा नागपाल, अफसाना खान, शमिता शेट्टी, करण कुंद्रा और विशाल कोटियन को घर से बाहर होने के लिए नॉमिनेट करते हैं।

 

ये भी पढ़े-

बिना मेकअप बदली मलाइका अरोड़ा के चेहरे की रंगत, आंखों में उदासी लिए आधी रात यहां आई नजर, ये भी दिखे

आखिर ऐसा क्या हुआ काजोल सरेआम लड़ भिड़ी बहन से, बेटियों को झगड़ता देख मां को उठाना पड़ा ऐसा कदम

बेहद टाइट और बोल्ड कपड़ों में नजर आईं मलाइका, माधुरी दीक्षित समेत ये सेलेब्स भी अलग-अलग जगहों पर आए नजर

आखिर अमिताभ बच्चन से ऐसा क्या मांगा अभिषेक ने कि बिग बी ने देने से किया मना, सबके सामने कहा था ये

सनी देओल की पत्नी फिल्मी पार्टियों से रहती है दूर, देखने में किसी हीरोइन से कम नहीं है धर्मेन्द्र की बड़ी बहू

शादीशुदा सनी देओल पत्नी को विदेश छोड़ इस हीरोइन से लड़ा रहे थे इश्क, पोल खुलते ही मचा था हंगामा

घर के कपड़े, बिना मेकअप और  इस हाल में यहां घूमती नजर आई करीना कपूर तो बेटे संग दिखे सैफ अली खान

पहली बार सनी देओल भाई-बहनों संग एक फ्रेम में आए नजर, लाइमलाइट से दूर रहती है उनकी ये 3 सिस्टर्स

PREV

Recommended Stories

Bigg Boss 19 के बाद आ रहे 7 धांसू रियलिटी शोज, TV-OTT दोनों पर देखने मिलेंगे
OTT Release: दिसंबर के दूसरे हफ्ते मिलेगा एंटरटेनमेंट का डबल डोज, रिलीज होंगी 7 फिल्में-वेब सीरीज