RAKSHA BANDHAN: नेशनल TV पर बहन अलका भाटिया ने कह दी इतनी बड़ी बात कि रो पड़े अक्षय कुमार

अक्षय कुमार की बहन अलका भाटिया लाइमलाइट से कोसों दूर रहती हैं। उन्होंने बिजनेसमैन सुरेन्द्र हीरानंदानी से शादी की है, जो उम्र में उनसे 15 साल बड़े हैं। वे अक्षय को प्यार से अलग-अलग नामों से पुकारती हैं। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इन दिनों अपकमिंग फिल्म 'रक्षा बंधन' (Raksha Bandhan) के प्रमोशन में व्यस्त हैं। हाल ही में वे इस फिल्म के प्रमोशन के लिए सिंगिंग रियलिटी शो 'सुपरस्टार सिंगर सीजन 2' (Superstar Singer 2) के सेट पर पहुंचे। चैनल की ओर से शो का एक प्रोमो रिलीज किया गया है, जिसमें अक्षय कुमार  बहन अलका भाटिया के बारे में बात करते हुए इमोशनल नज़र आ रहे हैं।

अलका ने जो कहा, उसने अक्षय को रुला दिया

Latest Videos

वीडियो के बैकग्राउंड में अलका कह रही हैं, "प्यारे राजू, कल एकदम से याद आया कि 11 अगस्त की राखी है। मेरे हर दुख-सुख में मेरे साथ खड़ा रहा। दोस्त, भाई, बाप सारे रोल निभाए तूने राजा। हर एक चीज़ के लिए शुक्रिया राजू ।" वीडियो में अक्षय और उनकी बहन अलका की पुरानी तस्वीरें और वीडियो भी दिखाए गए। अलका का संदेश सुनकरऔर तस्वीरें-वीडियो देखकर अक्षय कुमार अपने आंसू नहीं रोक पाए। उन्होंने इमोशनल होते हुए कहा, "हम एक छोटे से घर में रहते थे। उस देवी के आने के बाद हमारी जिंदगी पूरी बदल गई। जो बहन का रिश्ता होता है, उससे बड़ा रिश्ता कोई नहीं है।" बता दें कि अक्षय का असली नाम राजीव हरिओम भाटिया है और उनकी बहन प्यार से उन्हें राजू और राजा जैसे नाम से बुलाती हैं।

सोशल मीडिया यूजर्स याद दिला रहे पुराने दिन

प्रोमो शेयर करते हुए चैनल ने सोशल मीडिया पर लिखा है, "इस रक्षा बंधन के खूबसूरत मौके पर सुरों की ऐसी होगी बरसात कि भर आएगी आंख।" रक्षा बंधन स्पेशल यह एपिसोड 6 और 7 जुलाई को सोनी टीवी पर टेलीकास्ट किया जाएगा। वीडियो में अक्षय कुमार को इमोशनल देख सोशल मीडिया यूजर्स उनके पुराने दौर के बारे में बता रहे हैं। मसलन एक यूजर ने लिखा है, "बहुत पहले उनके पिता का कैंसर से निधन हो गया था और पिछले साल उनके जन्मदिन से एक दिन पहले उनकी मां चल बसीं। अब अपनी बहन के पास वे अकेले बचे हैं, जिन्होंने उन्हें रक्षा बंधन डेडीकेट की है।"

11 अगस्त को सिनेमाघरों में आएगी 'रक्षा बंधन'

बात अक्षय कुमार स्टारर 'रक्षा बंधन' की करें तो इस फिल्म का निर्देशन आनंद एल राय ने किया है। फिल्म में भूमि पेडणेकर अक्षय कुमार की लेडी लव के रोल में दिखाई देंगी। जबकि उनकी बहनों का किरदार सहजमीन कौर, दीपिका खन्ना, सादिया खतीब और स्मृति श्रीकांत ने निभाया है। फिल्म में सीमा पाहवा की भी महत्पूर्ण भूमिका है। 11 अगस्त को रिलीज होने जा रही इस फिल्म की कड़ी टक्कर आमिर खान स्टारर 'लाल सिंह चड्ढा' से होगी, जो हॉलीवुड फिल्म 'फ़ॉरेस्ट गंप' की हिंदी रीमेक है और इस फिल्म का निर्देशन अद्वैत चंदन ने किया है। इस फिल्म के आमिर के अपोजिट करीना कपूर नज़र आएंगी।

और पढ़ें...

नहीं रहीं 'गेम ओवर' जैसी फिल्मों की एक्ट्रेस माला पार्वती की मां, 22 दिन तक लड़ती रहीं जिंदगी की जंग

आमिर खान की 11 फ्लॉप और डिजास्टर फ़िल्में, बॉक्स ऑफिस कोई 50 लाख तो कोई 2 करोड़ रुपए पर ही सिमट गई

'LAAL SINGH CHADDHA' से क्यों हटाए गए ओरिजिनल फिल्म वाले सेक्स सीन, आमिर खान ने बताई असली वजह

3 करोड़ की कार से सड़कों पर दिखी यह बॉलीवुड एक्ट्रेस तो देखते ही रह गए, पूछ बैठे- इतना पैसा कहां से आता है?

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh