KBC के सफर को याद करके भावुक हुए Amitabh Bachchan, बोले- जब फिल्मों में काम नहीं मिला तो इसने संभाला

Published : Dec 03, 2021, 10:40 PM IST
KBC के सफर को याद करके भावुक हुए  Amitabh Bachchan, बोले- जब फिल्मों में काम नहीं मिला तो इसने संभाला

सार

शो के दौरान श्वेता बच्चन ने पिता अमिताभ बच्चन से पूछा कि पापा केबीसी 1000 एपिसोड आज पूरा कर रही है आपको कैसा लग रहा है। इसे सुनकर बिग बी ने अपनी जर्नी के बारे में बताया। इस दौरान वो भावुक भी हो गए। उन्होंने बताया कि परिस्थितिया कुछ ऐसी थी कि मुझे टेलीविजन का रुख करना पड़ा। 

मुंबई. कौन बनेगा करोड़पति (Kaun banega crorepati) का सफर 21 सालों से अनवरत जारी है। इसके साथ ही सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की जिंदगी रंग को भी दर्शक देखते आ रहे हैं। 'शानदार शुक्रवार' के खास मौके पर केबीसी (KBC) के 1000 एपिसोड पूरे हो गए हैं। इसे सेलिब्रेट करने के लिए अमिताभ बच्चन के साथ उनकी बेटी श्वेता बच्चन नंदा (Shweta Bachchan Nanda) और नव्या नंदा (Navya Nada)मौजूद थी। इस दौरान तीनों सवाल-जवाब के साथ मस्ती करते भी दिखाई दिए।

शो के दौरान श्वेता बच्चन ने पिता अमिताभ बच्चन से पूछा कि पापा केबीसी 1000 एपिसोड आज पूरा कर रही है आपको कैसा लग रहा है। इसे सुनकर बिग बी ने अपनी जर्नी के बारे में बताया। इस दौरान वो भावुक भी हो गए। उन्होंने बताया कि परिस्थितिया कुछ ऐसी थी कि मुझे टेलीविजन का रुख करना पड़ा। लोगों ने मना किया कि आपकी छवि को नुकसान होगा। लेकिन हमारी खुद की परिस्थिति कुछ अजीब थी। फिल्मों में हमें काम मिल नहीं रहा था। लेकिन पहले ब्रॉडकास्ट के बाद जिस तरह से रिएक्शन आने शुरू हुए थे, ऐसा लगा कि पूरी दुनिया पलट गई।

लोगों के उम्मीद से जुड़ा शो है 

अमिताभ बच्चन ने इस बारे में बात करते हुए आगे कहा, 'लेकिन सबसे अच्छी बात जो मुझे लगी, वह यह कि हमारे जितने भी कंटेस्टेंट आए उनसे मुझे रोजाना कुछ न कुछ सीखने को जरूर मिला।' इस दौरान बिग बी के सफर का वीडियो क्लिप भी दिखाया गया। जिसे देखकर सदी के महानायक भावुक नजर आए। यहां तक की जया बच्चन भी खामोश दिखीं। एक्ट्रेस ने कहा कि इस शो को बंद नहीं होना चाहिए। पूरे साल इसे जारी रखना चाहिए। क्योंकि ये लोगों की उम्मीद से जुड़ा हुआ शो है। इसमें लोगों के सपने पूरे होते हैं।

श्वेता बच्चन ने बताया पापा बहुत कम लोगों से मिलते हैं

श्वेता बच्चन ने लोगों को बताया कि पापा हमारे बहुत कम लोगों से मिलते हैं। लेकिन केबीसी के दौरान वो इतने लोगों के मिलते है और बातचीत भी करते हैं। घर पर रहते हैं तो बिल्कुल शांत रहते हैं। किसी से ज्यादा बात नहीं करते हैं। जिसे सुनकर बिग बी मुस्कुरा दिए। 

और पढ़ें:

NEHA DHUPIA ममता में डूबी आईं नजर, दो महीने के बेटे को सीने से लगा शेयर की खूबसूरत तस्वीरें

Sara Ali Khan रोहित शेट्टी और आनंद राय के साथ मस्ती करती आई नजर, कहा-आपकी बच्ची हमेशा हंसती

41 की उम्र में Shweta Tiwari ने क्लीवेज फ्लॉन्ट कर दिखाया बोल्ड अंदाज, फैंस बोले- उफ्फ ये जलवा

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Kapil Sharma के शो में लौटेंगी 'पिंकी बुआ' उपासना सिंह? कॉमेडियन से झगड़े पर क्या बोलीं
The 50 का कॉन्सेप्ट क्या, 1 फरवरी को शुरू होने वाले शो के कितने कंटेस्टेंट्स फाइनल?