KBC 11: 'कौन बनेगा करोड़पति' का हुआ आगाज, इन 10 प्रश्नों में ही खत्म हो गया पहला एपिसोड

सार

टीवी रिएलिटी शो KBC 11 सोमवार 19 अगस्त को ऑन ऐयर हुआ। इस शो को अमिताभ बच्चन ही होस्ट कर रहे हैं।

मुंबई. टीवी रिएलिटी शो KBC 11 सोमवार 19 अगस्त को ऑन ऐयर हुआ। इस शो को अमिताभ बच्चन ही होस्ट कर रहे हैं। फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट जीतने के बाद पालिताणा गुजरात के अनिल रमेशभाई जीवनाणी हॉट सीट पर अमिताभ बच्चन के सामने बैठे। लेकिन वे इसमें ज्यादा देर तक टिक नहीं पाए और 10 प्रश्नों में ही खेल खत्म हो गया। कंटेस्टेंट को महज 10 हजार रुपए के साथ घर वापसी करनी पड़ी। अनिल गुजरात से ताल्लुक रखते हैं और वे वहां पर जिम ट्रेनर थे।

इन 10 सवालों में खत्म हुआ खेल 

Latest Videos

पहला सवाल- किस स्थान का नाम मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ _ है।
सही उत्तर है- झांसी

दूसरा सवाल- हिंदी मुहावरे नौ दो ग्यारह को जोड़कर क्या अंक आता है।
सही उत्तर- 22

तीसरा सवाल- भारतीय क्रिकेट टीम की इस फैन को भारतीय मीडिया द्वारा क्या नाम दिया गया है.
सही उत्तर- सुपर दादी

चौथा सवाल- भारतीय पैराणिक मान्यता के अनुसार कल्पतरु या पारिजात किसे कहा जाता है।
सही उत्तर- कामना पूरी करने वाला वृक्ष

पांचवा सवाल- मानव शरीर में डेलटॉइड मांसपेशियां कहां पाई जाती है. 
सही उत्तर- कंधे में

सातवां सवाल- इन में से कौन सी सिंधु घाटी गुजरात में स्थित नही है.
सही उत्तर- राखी गढ़ी

आठवां सवाल- इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा के किरदार का नाम क्या है.
सही उत्तर- काशी बाई

नौवां सवाल- इनमें से किस जानवर के दूध में वसा की सबसे ज्यादा मात्रा पाई जाती है.
सही उत्तर- भैंस

दसवां सवाल- कौन सी टीम ने टी 20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 278 रन का विश्व रिकॉर्ड बनाया है।
सही उत्तर- अफगानिस्तान

कंटेस्टेंट अनिल ने इसी दसवें सवाल का जवाब गलत दिया, जिसके कारण वे एलिमिनेट हो गए। शो के पहले खिलाड़ी ने केवल 10 हजार रुपए ही कमाए। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Ram Navami पर दुल्हन की तरह सजी Ahodhya, यहां से क्या ले जाते हैं रामभक्त
गजब अंदाज में CM योगी ने किया कन्या पूजन, शानदार है VIDEO