अमिताभ बच्चन ने बताया कोविड 19 से जूझते समय कौन सी ट्रिक अपनाकर बढ़ाया था अपना ऑक्सीजन लेवल

केबीसी के एक एपिसोड में बिग बी ने बताया कि कोविड 19 से जूझते समय उन्होंने किस तरह अपना ऑक्सीजन लेवल बढ़ाया। वे एक कंटेस्टेंट अर्पणा व्यास से इस बारे में चर्चा कर रहे थे। उन्होंने कहा- वे हर दो घंटे में ऑक्सीमीटर पर ऑक्सीजन लेवल चेक करते थे। बिग बी ने बताया कि अस्पताल में इलाज के दौरान उन्हें बताया गया था कि अगर उन्हें ठीक होना है तो ऑक्सीमीटर की ऑक्सीजन काउंट 98 होनी चाहिए। लेकिन उनका लेवल 92-93 पर रहता था। इसलिए उन्होंने एक ट्रिक अपनाई थी।

Asianet News Hindi | Published : Nov 3, 2020 11:20 AM IST / Updated: Feb 02 2022, 10:31 AM IST

मुंबई. रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति (kon banega karodpati) की लोकप्रियता अभी भी बरकरार है। इस शो ने होस्ट अमिताभ बच्चन (amitabh bachchan) के साथ-साथ बड़ी रकम जितने वाले कई लोगों की किस्मत बदल कर रख दी। केबीसी 12 (KBC 12) में अभी तक किसी कंटेस्टेंट ने 1 करोड़ रुपए नहीं जीते हैं, लेकिन अब तक 2 कंटेस्टेंट्स 50 लाख रुपए जीत चुके हैं। केबीसी के एक एपिसोड में बिग बी ने बताया कि कोविड 19 से जूझते समय उन्होंने किस तरह अपना ऑक्सीजन लेवल बढ़ाया। वे एक कंटेस्टेंट अर्पणा व्यास से इस बारे में चर्चा कर रहे थे। उन्होंने कहा- वे हर दो घंटे में ऑक्सीमीटर पर ऑक्सीजन लेवल चेक करते थे।


बिग बी ने बताया कि अस्पताल में इलाज के दौरान उन्हें बताया गया था कि अगर उन्हें ठीक होना है तो ऑक्सीमीटर की ऑक्सीजन काउंट 98 होनी चाहिए। लेकिन उनका लेवल 92-93 पर रहता था। इसलिए उन्होंने एक ट्रिक अपनाई थी। हर बार जब नर्सिंग स्टाफ उनकी काउंटिंग जांचने के लिए ऑक्सीमीटर लेकर आता तो वह एक गहरी सांस लेते और अपनी ऑक्सीजन काउंटिंग 98 तक बढ़ा लेते थे। बिग बी की इस मजेदार ट्रिक पर अर्पणा और अमिताभ दोनों हंस पड़े।


बता दें कि अमिताभ की 11 जुलाई को कोरोना पॉजिटिव होने की खबर सामने आई थी। उनके साथ परिवार के सदस्य बेटा अभिषेक, बहू ऐश्वर्या और पोती आराध्या भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। हालांकि 2 अगस्त को वे कोरोना संक्रमण से ठीक होकर घर वापस आ गए थे।


केबीसी सीजन 12 लगातार विवादों में फंसा हुआ है। हाल ही में एक एपिसोड में हिंदू धर्म ग्रंथों से जुड़े एक सवाल को लेकर अमिताभ और शो के मेकर्स पर लखनऊ में एक एफआईआर भी हुई है। इसमें कहा गया है कि सवाल के ऑप्शन में केवल हिंदू धर्म ग्रंथों का नाम लिया गया था। बीजेपी नेता अभिमन्यु पवार ने लातूर जिल के आउसा में बिग बी और सोनी टीवी के खिलाफ कम्प्लेंट दर्ज कराई है। शिकायत में उन्होंने आरोप लगाया है कि शुक्रवार को कर्मवीर स्पेशल एपिसोड के दौरान हिंदू भावनाओं को आहत करने वाला सवाल पूछा गया।

Amitabh Bachchan Get Emotional Of Remembrance To 19 Years With Kbc - केबीसी  से अपने 19 साल के साथ को याद कर भावुक हुए अमिताभ बच्चन, कही ये बात - Amar  Ujala Hindi News Live
अभिमन्यु पवार का आरोप है कि केबीसी में हिंदुओं की भावनाओं का अपमान करने के साथ ही बौद्धों और हिंदुओं के बीच सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की गई। इस एपिसोड में बच्चन के साथ हॉट सीट पर सामाजिक कार्यकर्ता बेजवाड़ा विल्सन और अभिनेता अनूप सोनी थे, जिनसे 6.40 लाख रुपए मूल्य का प्रश्न पूछा गया था।


इस सवाल पर मचा बवाल
अमिताभ बच्चन ने सवाल में पूछा- 25 दिसंबर 1927 को डॉ बीआर अंबेडकर और उनके अनुयायियों ने किस धर्मग्रंथ की प्रतियां जलाईं? जवाब में ऑप्शन में विष्णु पुराण, भगवदगीता, ऋग्वेद और मनुस्मृति का नाम था। इसके बाद अमिताभ बच्चन ने दर्शकों को बताया कि डॉ. अंबेडकर ने जिस मनुस्मृति की निंदा की थी, उसकी कॉपियां 1927 में कैसे जलाई गईं। सोशल मीडिया पर इसका विरोध शुरू हो गया और यूजर्स ने कहा कि ये हिंदुओं की भावनाओं को चोट पहुंचाना है। पवार का कहना है कि सवाल के सभी विकल्प हिंदू धर्म से संबंधित हैं। इससे साफ है कि इस सवाल का मकसद हिंदुओं की भावनाओं को आहत करना था।

What did Vivek Agnihotri say about KBC | विवेक अग्निहोत्री ने टीवी शो 'कौन  बनेगा करोड़पति' के बारे में ये क्या कह दिया | Hindi News, टीवी
केबीसी को कम्युनिस्टों ने किया हाईजैक
इस एपिसोड के टेलीकास्ट होते ही विवेक रंजन अग्निहोत्री ने ट्वीट किया था- केबीसी को कम्युनिस्टों ने हाईजैक कर लिया है। मासूम बच्चे यह सीखें कि कल्चरल वॉर कैसे जीतना है। इसे कोडिंग कहते हैं। विवेक के अलावा कई और यूजर्स भी इस पर सवाल पूछ रहे हैं। लोगों का आरोप है कि इस ऑप्शन में सिर्फ एक धर्म विशेष की पुस्तकों का जिक्र किया गया है। जो गलत है।

Share this article
click me!

Latest Videos

'घंटा-शंख से परेशानी है तो कान बंद कर लो', Yogi ने किसे बताया चंड-मुंड और महिषासुर
ईरान की कमर तोड़ देगा इजराइल का एक खतरनाक प्लान, कर देगा दाने-दाने का मोहताज । Iran । Israel
20 सबसे यंग चेहरे, जो हरियाणा चुनाव 2024 में बड़े-बड़ों को देंगे मात!
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।
हिजबुल्लाह-ईरान के सीने पर मौत का वार कर रहा इजराइल, क्या है इस देश का सुपर पावर