सालभर का हुआ Anita Hassanandani का बेटा, लाडले को जन्मदिन की बधाई देते हुए TV की नागिन ने कही ये बात

टीवी की नागिन के नाम से फेमस अनीता हसनंदानी का बेटा आरव सालभर का हो गया है। उनके बेटे आरव का जन्म 9 फरवरी, 2021  को हुआ था। अनीता ने पति रोहित रेड्डी के साथ मिलकर बेटा का जन्मदिन घर पर ही सेलिब्रेट किया।

मुंबई. टीवी की नागिन के नाम से फेमस अनीता हसनंदानी (Anita Hasanandani) का बेटा आरव सालभर का हो गया है। उनके बेटे आरव का जन्म 9 फरवरी, 2021  को हुआ था। अनीता ने पति रोहित रेड्डी के साथ मिलकर बेटा का जन्मदिन घर पर ही सेलिब्रेट किया। इतना ही नहीं उन्होंने सेलिब्रेशन से जुड़ी फोटो भी अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। साथ ही उन्होंने लाडले के लिए स्पेशल नोट भी किया है। सामने आई फोटो में देखा जा सकता है कि आरव केक के सामने बैठकर मुस्करा रहा है और मम्मी अनीता उन्हें केक खिलाने की कोशिश कर रही है। फोटो शेयर कर अनीता ने लिखा- और ऐसे ही हमारे दिल की धड़कन एक साल की हो गई। मैं एक नई मां हूं और मैं वास्तव में नहीं जानती कि एक मां अपने बच्चे की कामना कैसे कर सकती है। मुझे केवल इतना पता है कि माता-पिता के रूप में हम सबसे भाग्यशाली हैं। हमें चुनने के लिए धन्यवाद। तुम जितना सोच सकते हैं उससे कहीं ज्यादा हम तुमको प्यार करते हैं। हम अपनी तरफ से पूरी कोशिश करेंगे, क्योंकि तुम सबसे अच्छे हैं। मेरी जान, मेरी हार्टबीट मेरी लाइफलाइन मेरे बेटे सबकुछ तुम हो।


ऐसे थी थी प्रेग्नेंसी की जानकारी
आपको बता दें कि अक्टूबर 2020 में अनीता ने पति संग फैंस को ये जानकारी दी कि वो मां बनने वाली हैं। ये पहली बार था जब अनीता ने बेबी बंप फ्लॉन्ट किया था। अनीता ने प्रेग्नेंसी के दौरान कुछ फोटोशूट भी करवाए थे, जिसके फोटोज उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर किए थे। आपको बता दें कि अनीता शादी के 7 साल बाद प्रेग्नेंट हुई हैं। अनीता ने 2013 में बिजनेसमैन रोहित रेड्डी से गोवा में शादी की थी। दोनों की लव स्टोरी बेहद दिलचस्प है। पहली बार दोनों की मुलाकात जिम में हुई थी। इसके बाद वो अक्सर जिम में मिलते थे लेकिन कभी दोनों की बात नहीं हुई और इसी दौरान रोहित को अनीता से प्यार हो गया। कुछ समय बाद रोहित ने अनीता को एक पब के बाहर अपनी कार का इंतजार करते हुए देखा और उन्हें प्रपोज किया, इससे अनीता हैरान रह गईं।

Latest Videos


- अनीता के करियर की बात करें तो वो फिल्मों से लेकर कई टीवी शोज तक में काम कर चुकी हैं। हालांकि, अनीता का फिल्मी करियर कुछ खास नहीं रहा, लेकिन वह टीवी इंडस्ट्री में अपनी छाप छोड़ने में सफल रही हैं। उन्होंने छोटे पर्दे पर कई पॉपुलर शो किए हैं, जिनमें कभी सौतन कभी सहेली, कोई अपना सा, कुमकुम- एक प्यारा सा बंधन, ये हैं मोहब्बतें, कव्यांजली, क्योंकि सास भी कभी बहू थी, नागिन-3 और नागिन 4 में काम किया है।

 

ये भी पढ़ें
Celebs Spotted:इतनी हील पहन बिगड़ा Urfi Javed का बैलेंस, गिरते-गिरते बची, बोल्ड कपड़ों में यहां आई नजर

भाई की शादी में खूबसूरत लगी जमाई राजा की एक्ट्रेस Nia Sharma, शेयर की वरमाला से फेरों तक की PHOTOS

जब Mahabharat में भीम ने गदा मारकर तोड़ दी कर्ण Pankaj Dheer की उंगलियां, लगाने पड़े थे इतने टांके

आटा पीसने वाली चक्की की सिल्लियां उठा बॉडी बनाते थे Mahabharat के भीम, आखिरी वक्त में थे पाई-पाई को मोहताज

साढ़े 6 फीट लंबे Praveen Kumar स्कूल की एक लड़की को दे बैठे थे दिल, चिट्ठियों से होती थी बात लेकिन..

Jagjit Singh Anniversary: शादीशुदा औरत पर हार बैठे थे दिल, उसके पति के पास पहुंच गए थे हाथ मांगने

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh