अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की सुहागरात इस वजह से रह गई थी अधूरी, एक्ट्रेस ने खोला राज

अंकिता लोखंडे टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी अदाकारा है। 'पवित्र रिश्ता' टीवी सीरियल से उन्होंने घर-घर में अपनी पहचान बनाई। अदाकारा इन दिनों टीवी शो 'स्मार्ट जोड़ी'में नजर आ रही हैं। जिसमें वो विक्की जैन के साथ जलवा बिखेरती दिख रही हैं।

मुंबई. अंकिता लोखंडे (ankita lokhande) 14 दिसंबर 2021 को शादी के बंधन में बंधी थी। बिजनेस मैन विक्की जैन के साथ उन्होंने सात फेरे लिए थे। अदाकारा अब अपने पति को भी टीवी की दुनिया में लेकर आई हैं। दोनों टीवी शो 'स्मार्ट जोड़ी'में नजर आ रहे हैं। इस शो में दोनों अपनी मोहब्बत के सफर लेकर शादी के पलों के बारे में बताते हुए दिखाई दे रहे हैं।

इस शो का प्रोमो जारी किया गया है। जिसमें अंकिता लोखंडे और विक्की जैन के सुहागरात के बारे में राज खुलते हैं। प्रोमो में विक्की जैन अंकिता लोखंडे का घूंघट उठाते दिखाई देते हैं। शो के होस्ट मनीष पॉल विक्की जैन से पूछते हैं कि सुहागरात में हनीमून जैसा कुछ हुआ था। जिस पर विक्की जैन बोलते हैं नहीं..क्योंकि सुहागरात हो ही नहीं पाई उस रात को। जिस पर अंकिता शर्मा जाती हैं। फिर हो बोलती हैं, यार ये सो गया था आकर । मैंने सोचा ये तैयार वैयार होकर आएगा एक दम मस्त। जिस पर सारे कपल हंसने लगते हैं। आप भी देखिए ये प्रोमो...

Latest Videos

चार साल डेट करने के बाद कपल ने की शादी

बता दें कि अंकिता और विक्की जैन चार साल एक दूसरे के साथ डेट करने के बाद शादी के बंधन में बंधे। 10 अप्रैल अदाकारा के लिए स्पेशल दिन होता है। इस दिन ही विक्की जैन उनकी जिंदगी में आए थे। अंकिता ने एक पोस्ट शेयर करके हुए इस स्पेशल दिन को याद किया। अभिनेत्री ने लिखा,  'यह मेरी जिंदगी में सबसे खुशनुमा दिन है, वह दिन जिस ने मेरी जिंदगी खुशियों से भर दी और तुम्हें मेरी जिंदगी में ला खड़ा किया। तुम एक केयरिंग और सबसे अच्छे बॉयफ्रेंड रहे हो और अब एक अच्छे पति की भूमिका निभा रहे हो, हम दोनों के रिश्ते को 4 साल मुबारक।'

पवित्र रिश्ता 2 में नजर आईं अंकिता लोखंडे

बता दें कि दोनों एक दूसरे के साथ हर पल नजर आते हैं। कभी पार्टी करते हुए तो कभी वेकेशन मनाते हुए। वर्कफ्रंट की बात करें तो अंकिता पवित्र रिश्ता 2 में दिखाई दी।  25 मार्च से ऑल्ट बालाजी पर स्ट्रीम किया गया है। शो में शाहीर शेख और अंकिता लोखंडे के अलावा पूजा भामराह, असीमा वरदान, विवेक दहिया, और उषा नाडकर्णी नजर आए। 

और पढ़ें:

ALIA BHATT MEHENDI: पूजा भट्ट ने भी रचाई हाथों में मेहंदी, पापा महेश भट्ट कुछ ऐसे आए नजर

रणबीर-आलिया की शादी में मुकेश भट्ट और रणधीर कपूर को नहीं मिला न्योता! जानें इसके पीछे की बड़ी वजह

SARA ALI KHAN की सामने आई बचपन की अनदेखी तस्वीर, फैंस बोले- OMG ये तो बिल्कुल तैमूर जैसी दिख रही हैं

Share this article
click me!

Latest Videos

'मुस्लिम बोर्ड में हिंदुओं का क्या काम, ये लुटेरा वक्फ कानून है'। Asaduddin Owaisi
17 साल में 13 सरकार...जानें नेपाल में क्यों हो रहा भयंकर बवाल?। Abhishek Khare
Navaratri में Meat की दुकान बंद होने पर बंटे Varanasi के लोग, क्या है सही-क्या गलत
Indian Idol set पर क्या गजब की खूबसूरत लगीं Shilpa Shetty
Myanmar Earthquake में 10 हजार लोगों की मौत! मदद के लिए भारत ने लॉन्च किया ऑपरेशन 'ब्रह्मा'