बेटा होने के बाद ऐसी हो गई भारती सिंह की लाइफ, बताया घर में किस नाम से पुकारती है लाडले को

भारती सिंह ने हाल ही में बेटे को जन्म दिया है। अब उन्होंने बेटा होने के बाद की लाइफ की बारे में बताया। इसके साथ ही उन्होंने इस बात का भी खुलासा किया कि वे अपने लाडले को घर में किस नाम से बुलाती है।

Asianet News Hindi | Published : Apr 13, 2022 2:16 AM IST

मुंबई. कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) और हर्ष लिम्बाचिया (Haarsh Limbachiyaa ) हाल ही में पेरेंट्स बने है। भारती ने इसी महीने का शुरुआत में बेटे को जन्म दिया था। बेटे को जन्म देने के बाद अब अस्पताल से घर आ गई है और सोशल मीडिया पर एक्टिव हो गई है। बेटा होने के बाद भारती की लाइफ कैसी हो गई इसका खुलासा उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल के जरिए किया है। इतना ही नहीं उन्होंने ये तक बताया कि वे घर में अपने लाडले को किस नाम से पुकारती है। उन्होंने वीडियो के जरिए अपने बेटे और अनुभव शेयर किए है। आपको जानकर हैरानी होगी कि जब वे अस्पताल में भर्ती थी तो उन्होंने वहां से भी एक वीडियो शेयर किया था और बताया था कि वे बेटी चाहती थी कि और बेटा हो गया, लेकिन उन्होंने उसका भी जोरदार स्वागत किया।


ये है भारती सिंह के बेटे का निकनेम
भारती सिंह ने वीडियो शेयर कर बताया कि उन्होंने अपने बेटे का निकनेम गोला रखा है। इसके पीछे की वजह उन्होंने बताई कि उनका बेटा गोल-मोल है। उन्होंने बताया - हमारी जिंदगी में गोला के आने के बाद काफी कुछ चेंज आ गया है। उन्होंने बताया- पेरेंट बनने के बाद मैं और हर्ष दोनों काफी चेंज हो गए हैं। उन्होंने बताया कि पहले जब हम शूटिंग करके घर लौटते थे तो छोटी से छोटी आवाज भी हमें परेशान कर देती है, लेकिन अब बेटे को हर थोड़ी देर दूध पिलाना, उसका डायपर बदलना, उसका रोना सुनकर हमें जरा भी तकलीफ नहीं होती है। अब लाइफ में काफी कुछ चेंज आ गया है और हमें इससे बहुत खुश भी मिल रही है। हम अपनी नई लाइफ को एन्जॉय कर रहे हैं। 


2017 में हुई थी भारती-हर्ष की शादी
आपको बता दें कि भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया की शादी 2017 में हुई थी। दोनों की शादी दिसंबर में गोवा में हुई थी। 5 दिन चले उनकी शादी के फंक्शन में टीवी की दुनिया से जुड़े कई सेलेब्स ने शिरकत की थी। दोनों की शादी की फोटोज उस दौरान खूब वायरल हुई थी। आपको बता दें कि हर्ष, भारती से 3 साल छोटे हैं। कपल ने कुछ सालों तक एक-दूसरे को डेट किया था इसके बाद शादी के बंधन में बंधने का फैसला लिया था। बता दें कि भारती ने टीवी के कई कॉमेडी शो में काम किया है और वे काफी हाजिर-जवाबी भी है। वे फिल्मों में भी नजर आ चुकी है।

 

ये भी पढ़ें
तो ऐसा दिखता है भारती सिंह का 9 दिन का बेटा, सामने आई वायरल हो रही फोटो की हकीकत

घर के कपड़े, बिना मेकअप और बिखरे बालों में नजर आई मोहब्बतें गर्ल, चप्पल पहने इस हाल में यहां दिखीं

बेहद खूबसूरत है Beast के हीरो थलापति विजय की पत्नी, 23 साल पहले इनसे की शादी; अब हैं 2 बच्चों के पिता

Alia bhatt का विवादों से है पुराना नाता, पिता को खराब बताने पर अदाकारा हो चुकी हैं ट्रोल

कपूर खानदान में शामिल हो रही आलिया भट्ट, करीना के परदादा के परिवार की इन बहुओं को कभी देखा है आपने

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

EVM पर देश में फिर मचा घमासान, Elon Musk के बाद Rahul Gandhi और Akhilesh Yadav ने भी उठा दिए सवाल
4 राज्यों में चुनाव प्रभारियों की BJP ने की नियुक्ति, शिवराज सिंह चौहान को फिर मिली बड़ी जिम्मेदारी
Kanpur Viral Video : ट्रैफिक सिपाही की सरेआम दबंगई, कार चालक पर बरसाया थप्पड़
Weather Update : भयंकर गर्मी से कब मिलेगी निजात, आखिर कब होगी बारिश
Kanchanjunga Express Accident : बंगाल रेल हादसे में 15 की हुई मौत, 60 घायल, मुआवजे का हुआ ऐलान