Ankita Lokhande ने प्री-वेडिंग Video किया शेयर, कभी रेत तो कभी समंदर में विक्की के साथ रोमांस करती आईं नजर

अंकिता और विक्की के एक करीबी सूत्र के मुताबिक, कपल 14 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधेगा। इनकी शादी 12 से लेकर 14 दिसंबर तक यानी तीन दिन चलेगी। 

मुंबई. ग्लैमर इंडस्ट्री में शादियों का मौसम चल रहा है। सिनेमा जगत से लेकर टीवी इंडस्ट्री तक सेलेब्स सात फेरे लेकर गृहस्थ जीवन में आगमन कर रहे हैं। इसी में एक नाम टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) का भी है। अंकिता बॉयफ्रेंड विक्की जैन (Vicky Jain) संग कुछ ही दिनों में सात फेरे लेने जा रही हैं। शादी से पहले की रस्में शुरू हो चुकी है। इस दौरान उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर प्री-वेडिंग शूट का वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में 'पवित्र रिश्ता' फेम अंकिता विक्की जैन के साथ रेगिस्तान तो कभी समंदर में रोमांस करती नजर आ रही है। 

अंकिता इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, 'समय की रेत।' इस वीडियो में अंकिता व्हाइट कलर की साड़ी पहने दिख रही हैं। विक्की जैन ने भी व्हाइट पेंट शर्ट पहनी है। विक्की और अंकिता का रोमांस देख फैंस दीवाने हुए जा रहे हैं। वो इस वीडियो पर खूब प्यार बरसा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अंकिता 14 दिसंबर को शादी करने जा रही हैं। अंकिता-विक्की ग्रैंड हयात में शादी करने जा रहे हैं।

तीन दिन चलेगी शादी
अंकिता और विक्की के एक करीबी सूत्र के मुताबिक, कपल 14 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधेगा। इनकी शादी 12 से लेकर 14 दिसंबर तक यानी तीन दिन चलेगी। कार्ड में दी गई जानकारी के मुताबिक, मेहंदी सेरेमनी 12 दिसंबर को होगी। उसके बाद शाम को दोनो सगाई करेंगे। अगले दिन यानी 13 दिसंबर को कपल की हल्दी सेरेमनी होगी। इसके साथ ही शाम को संगीत भी रखा गया है। 14 दिसंबर को दिन में शादी, जबकि शाम को रिसेप्शन होगा।

शादी की तैयारी में चोट लगा बैठी अंकिता 
बता दें कि अंकिता लोखंडे हाल ही में शादी की तैयारियां करते हुए चोटिल हो गई थीं।अंकिता के पैर में अचानक मोच आ गई थी और उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया था। हालांकि, अब उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है लेकिन डॉक्टरों वे उन्हें आराम करने की सलाह दी है। बता दें कि अंकिता अपनी शादी को लेकर काफी एक्साइटेड है। 

और पढ़ें:

हनीमून मनाने KATRINA KAIF और VICKY KAUSHAL पहुंचे मालदीव, 14 दिसंबर को लौटेंगे मुंबई

Dilip Kumar जयंती पर महीनों बाद घर से निकली सायरा बानो, धर्मेंद्र ने भी नम आंखों से दोस्त को किया याद

फिल्ममेकर Ali Akbar ने इस्लाम छोड़ अपनाया हिंदू धर्म, रामसिम्हन बन करेंगे अब भारत की सेवा

Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़